Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

तनाव के चलते पीएसएल के तीन मैच लाहौर से कराची शिफ्ट

हमें फॉलो करें तनाव के चलते पीएसएल के तीन मैच लाहौर से कराची शिफ्ट
, मंगलवार, 5 मार्च 2019 (15:47 IST)
कराची। पाकिस्तान और भारत के बीच राजनीतिक और सैन्य तनाव के चलते पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) ट्वंटी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के लाहौर में होने वाले 3 मैचों को कराची स्थानांतरित कर दिया गया है।
 
इस तनाव के चलते पाकिस्तान की अधिकतर वायु सीमा को बंद करना पड़ा है। पिछले चार दिनों में 400 से ज्यादा उड़ानें प्रभावित हुई हैं। लाहौर भारत के उत्तर से सटा शहर है और उसके उड़ान संचालन को प्रारंभिक तौर पर निलंबित कर दिया गया था। हालांकि संचालन का कुछ हिस्सा रविवार सुबह शुरु हो पाया।
 
पाकिस्तान के अखबार डॉन के अनुसार लाहौर में उड़ान संचालन के पूरी तरह 8 मार्च को रात 12 बजे तक शुरु होने की उम्मीद है। कराची में संचालन एक मार्च को शुरु हो गया था और उसकी सभी अंतराष्ट्रीय उड़ानें सामान्य रुप से काम कर रही है।
 
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के अध्यक्ष एहसान मनी ने कहा, यह एक मुश्किल फैसला था जिसे सभी फ्रेंचाइजी और सर्विस प्रोवाइडर के साथ बातचीत करके लिया गया। पीसीबी ने यह भी पुष्टि की है कि जिन्होंने लाहौर मैचों के टिकट खरीदे थे उन्हें पैसा वापस लौटाया जाएगा।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

फाफ डू प्लेसिस के शानदार शतक से दक्षिण अफ्रीका 8 विकेट से जीता