Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

Corona virus का कहर, पाकिस्तान सुपर लीग के बचे मैच अब होंगे खाली स्टेडियम में

Advertiesment
हमें फॉलो करें Pakistan Cricket Board
, गुरुवार, 12 मार्च 2020 (23:28 IST)
कराची। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने कोरोना वायरस (Corona virus) महामारी के कराची में और देश के अन्य हिस्सों में फैलने के बाद गुरुवार को पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) के बाकी मैच खाली स्टेडियम में कराने का फैसला किया।

कराची और सिंध प्रांत में सबसे ज्यादा कोविड-19 के पॉजीटिव मामले सामने आए हैं और गुरुवार को इनकी कुल संख्या 24 पहुंच गई। पीसीबी ने घोषणा की कि शुक्रवार के बाद मैच खाली स्टेडियम में कराए जाएंगे और खरीदे गए टिकटों की राशि वापस कर दी जाएगी।

पीसीबी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी वसीम खान ने कहा, पिछले 24 घंटों के घटनाक्रम को देखते हुए पीसीबी ने आगामी मैचों में शामिल लोगों के स्वास्थ्य और सुरक्षा की बेहतरी के लिए एहतियाती कदम उठाने का फैसला किया है। नेशनल स्टेडियम में होने वाले सभी मैच खाली स्टेडियम में किए जाएंगे। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

खाली स्टेडियम में होंगे भारत-दक्षिण अफ्रीका श्रृंखला के आखिरी 2 मैच