Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

पाकिस्तान अगले महीने करेगा एक और ICC Tournament की मेजबानी

महिला क्रिकेट विश्वकप क्वालीफायर 9 अप्रैल से पाकिस्तान में

Advertiesment
हमें फॉलो करें पाकिस्तान अगले महीने करेगा एक और ICC Tournament की मेजबानी

WD Sports Desk

, शनिवार, 15 मार्च 2025 (17:45 IST)
ICC Women ODI Cricket World Cup 2025 में अंतिम दो स्थानों के लिए छह टीमों के बीच नौ से 19 अप्रैल तक क्वालीफायर टूर्नामेंट पाकिस्तान में खेला जायेगा।अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) की शुक्रवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार इस राउंड-रॉबिन टूर्नामेंट के सभी 15 मैच पाकिस्तान में लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम और लाहौर सिटी क्रिकेट एसोसिएशन (Lahore City Cricket Association) स्टेडियम में नौ से 19 अप्रैल खेले जायेंगे।

इस टूर्नामेंट की शीर्ष दो टीमें भारत में अक्टूबर और नवंबर में होने वाले महिला क्रिकेट विश्वकप में खेलेंगी।क्वालीफायर के छठे संस्करण में छह टीमें हिस्सा ले रही हैं, जिनमें चार पूर्ण सदस्य - पाकिस्तान, वेस्टइंडीज, बंगलादेश और आयरलैंड शामिल हैं। स्कॉटलैंड और थाईलैंड टूर्नामेंट की अन्य दो टीमें हैं।

उल्लेखनीय है कि ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, न्यूज़ीलैंड, दक्षिण अफ़्रीका, श्रीलंका और मेज़बान भारत 10 टीमों वाली आईसीसी महिला चैंपियनशिप (2023-25) में शीर्ष छह में रहने के कारण पहले ही विश्वकप के लिए क्वालीफाई कर चुके हैं।

क्वालीफायर का पहला मुकाबला नौ अप्रैल को गद्दाफी स्टेडियम में मेजबान पाकिस्तान और आयरलैंड के बीच होगा। वहीं वेस्टइंडीज का मुक़ाबला एलसीसीए में स्कॉटलैंड से होगा।अगले दिन बंगलादेश और थाईलैंड एलसीसीए में एक-दूसरे से भिड़ेंगे।

आईसीसी के मुख्य कार्यकारी ज्योफ एलार्डिस ने कहा, “ये छह टीमें महिला क्रिकेट विश्व कप से बस एक कदम दूर हैं और मुझे यकीन है कि वे प्रतियोगिता के लिए पूरी तरह तैयार होंगी। आईसीसी की ओर से, मैं सभी भाग लेने वाली टीमों को शुभकामनाएं देना चाहता हूं और उम्मीद करता हूं कि भारत में होने वाले विश्व कप की तैयारी के तौर पर लाहौर में कुछ प्रतिस्पर्धी क्रिकेट देखने को मिले।”(एजेंसी)
webdunia

नौ अप्रैल को गद्दाफी स्टेडियम (दिन) वेस्टइंडीज बनाम स्कॉटलैंड - एलसीसीए,

10 अप्रैल को थाईलैंड बनाम बंगलादेश - एलसीसीए (दिन)

11 अप्रैल पाकिस्तान बनाम स्कॉटलैंड - एलसीसीए (दिन),आयरलैंड बनाम वेस्टइंडीज - गद्दाफी स्टेडियम (दिन)

13 अप्रैल स्कॉटलैंड बनाम थाईलैंड - एलसीसीए (दिन), बंगलादेश बनाम आयरलैंड - गद्दाफी स्टेडियम (दिनरात्रि)

14 अप्रैल पाकिस्तान बनाम वेस्टइंडीज - गद्दाफी स्टेडियम (दिनरात्रि)

15 अप्रैल थाईलैंड बनाम आयरलैंड - एलसीसीए (दिन), स्कॉटलैंड बनाम बंगलादेश - गद्दाफी स्टेडियम (दिनरात्रि)

17 अप्रैल बंगलादेश बनाम वेस्टइंडीज - एलसीसीए (दिन), पाकिस्तान बनाम थाईलैंड - गद्दाफी स्टेडियम (दिन रात्रि)

18 अप्रैल आयरलैंड बनाम स्कॉटलैंड - गद्दाफी स्टेडियम (दिनरात्रि)

19 अप्रैल पाकिस्तान बनाम बंगलादेश - एलसीसीए (दिन), वेस्टइंडीज बनाम थाईलैंड - गद्दाफी स्टेडियम (दिनरात्रि)।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

गंभीर के सफलता के फॉर्मूले को अपनी स्टाइल के साथ मिक्स करना चाहते हैं KKR के मेंटोर ब्रावो