Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

पाकिस्तान की महिला टीम भी भारत से जीती है बस 3 बार, H2H में है पुरुषों जैसा हाल

हमें फॉलो करें पाकिस्तान की महिला टीम भी भारत से जीती है बस 3 बार, H2H में है पुरुषों जैसा हाल

WD Sports Desk

, गुरुवार, 18 जुलाई 2024 (16:36 IST)
कप्तान हरमनप्रीत कौर की अगुवाई में भारतीय महिला टीम शुक्रवार को अपने चिरप्रतिद्वंदी पाकिस्तान को हरा कर अपने महिला एशिया कप 2024 अभियान का आगाज करेगी।महिला एशिया कप 2024 के बहुप्रतीक्षित मुकाबला टूर्नामेंट के पहले दिन ही दांबुला में खेला जाएगा। ग्रुप ए में भारत के अलावा पाकिस्तान,यूएई,नेपाल की टीमें शामिल है जबकि ग्रुप बी में मेजबान श्रीलंका के अलावा बांग्लादेश, मलेशिया और थाईलैंड की टीमें रखी गयी हैं। दोनो टीमों के बीच मुकाबला भारतीय समयानुसार 19 जुलाई को शाम सात बजे से शुरु होगा।

आंकड़ों के लिहाज से भारतीय टीम पाकिस्तान की तुलना में काफी भारी है। एशिया कप में भी भारत ने पाकिस्तान के ख़िलाफ़ छह में से मैच जीते हैं। हालांकि भारत को पाकिस्तान के ख़िलाफ़ हार भी पिछले एशिया कप के दौरान ही मिली थी। अब तक दोनों टीमों के बीच 14 मैच खेले गए हैं, जिसमें भारत को 11 में जीत मिली है। टी20 विश्व कप 2016 में दिल्ली में खेले गए मैच में भारत को पाकिस्तान से दो रनों के अंतर से हार का सामना करना पड़ा था।

यह उन तीन मैचों में से एक मैच था जब भारत को पाकिस्तान के हाथों हार झेलनी पड़ी थी। यह इकलौता ऐसा मैच भी जो इन दोनों टीमों ने एक दूसरे के देश में अब तक खेला है।दिलचस्प बात यह है कि पाकिस्तान की पुरुष टीम भी भारत को अब तक सिर्फ 3 बार हरा चुकी है और 13 में से 10 मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा है।

स्मृति मांधना और शेफ़ाली वर्मा के रूप में भारत के पास एक विध्वंसक सलामी जोड़ी है। मांधना ने टी20 में 28.13 की औसत और 121.83 के स्ट्राइक रेट से 3320 रन बनाए हैं। जबकि शेफ़ाली ने 129.48 के स्ट्राइक रेट और 24.27 की औसत से 1748 रन बनाए हैं। भारत पर अगर पाकिस्तान को दबाव बनाना है तो उसे इन दोनों को ही जल्दी पवेलियन भेजना होगा।

पाकिस्तान के लिए सबसे अहम खिलाड़ी ख़ुद उनकी कप्तान निदा डार साबित हो सकती हैं। हरफ़नमौला डार गेंदबाज़ी के दौरान अधिकांश समय विकेट निकाल पाने में सफल होती हैं और अपनी टीम के लिए प्रायः उपयोगी रन भी बनाती हैं। सिदरा अमीन इस समय क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में बेहतरीन लय में हैं। उन्होंने अपनी पिछली आठ टी20 पारियों में 205 रन बनाए हैं।

हरमनप्रीत कौर की टीम ने पिछले एक साल में 17 टी20 मुकाबले खेले हैं जिनमे से दस में उनके हाथ जीत लगी है जबकि पांच में उसे हार का सामना करना पड़ा है। इस दौरान भारत ने श्रीलंका को फ़ाइनल में 19 रनों से हराते हुए एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल भी हासिल किया था। इसके बाद भारत को इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ लगातार दो घरेलू श्रृंखलाओं में हार का सामना करना पड़ा और इसके बाद भारत ने बांग्लादेश को उसके घर में 5-0 से पटखनी दी। हाल ही में हुई साउथ अफ़्रीका के ख़िलाफ़ तीन टी20 मैचों की श्रृंखला 1-1 की बराबरी पर समाप्त हुई। जबकि एक मैच बारिश की भेंट चढ़ गया। (भाषा)
webdunia

टीमें इस प्रकार हैं:-

भारत :
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मांधना (उपकप्तान), अरुंधति रेड्डी, सोभना आशा, ऋचा घोष, उमा छेत्री, जेमिमाह रॉड्रिग्स, दीप्ति शर्मा, राधा यादव, रेणुका सिंह, पूजा वस्त्रकर, शेफ़ाली वर्मा, श्रेयंका पाटिल, संजीवन सजना, दयालन हेमलता।

पाकिस्तान : निदा डार (कप्तान), तस्मिया रूबाब, इरम जावेद, ओमाइमा सोहैल, गुल फ़िरोज़ा, डायना बेग, तुबा हसन, नश्रा संधू, नाजिहा अल्वी, फ़ातिमा सना, मुनीबा अली, आलिया रियाज़, सादिया इक़बाल, सिदरा अमीन, सैयदा अरूब शाह।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

भारत फीफा रैंकिंग में 124वें स्थान पर, अर्जेंटीना ने शीर्ष स्थान मजबूत किया