Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

पाकिस्तानी क्रिकेटर NOC विवाद पर सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट ख़त्म करने का कर रहे विचार

विदेशी लीग के लिए एनओसी नहीं मिलने पर अनुबंध खत्म करने पर विचार कर रहे हैं पाकिस्तानी क्रिकेटर

Advertiesment
हमें फॉलो करें Pakistani cricketers are considering terminating their contracts if they do not get NOC for foreign leagues

WD Sports Desk

, मंगलवार, 23 जनवरी 2024 (16:10 IST)
कुछ शीर्ष क्रिकेटर Pakistan Cricket Board (PCB) के साथ अपने केंद्रीय अनुबंध (Central Contract) को समाप्त करने पर विचार कर रहे हैं क्योंकि कुछ खिलाड़ियों को विदेशी टी20 लीग (T-20 League) में खेलने के लिए NOC (Non Objection Certificate) देने से इनकार कर दिया गया था।
 
टीम प्रबंधन के सूत्रों के अनुसार अधिकतर केंद्रीय अनुबंधित खिलाड़ी राष्ट्रीय प्रतिबद्धताओं से मुक्त होने के बावजूद उन्हें विदेशी लीग में खेलने की अनुमति नहीं देने के कारण बोर्ड से नाराज हैं।
 
एक सूत्र ने कहा, ‘‘मामला तूल पकड़ चुका है क्योंकि हाल ही में बोर्ड ने जमान खान, फखर जमां, मुहम्मद हारिस (सभी केंद्रीय अनुबंधित) सहित कुछ खिलाड़ियों को बांग्लादेश प्रीमियर लीग में खेलने के लिए एनओसी देने से इस आधार पर इनकार कर दिया था कि वे पहले ही पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) के अलावा दो लीग खेल चुके हैं।’’
 
उन्होंने कहा कि जका अशरफ के कार्यकाल के दौरान तय की गई मौजूदा पीसीबी नीति के तहत केंद्रीय अनुबंधित खिलाड़ियों को पीएसएल के अलावा दो विदेशी टी20 लीग में खेलने की अनुमति दी जाएगी।
 
सूत्र ने कहा, ‘‘लेकिन जो खिलाड़ी केंद्रीय अनुबंधित नहीं हैं उनके लिए ऐसी कोई बाध्यता नहीं है जब तक कि राष्ट्रीय टीम में उनकी जरूरत नहीं हो।’’
 
अधिकांश अनुबंधित खिलाड़ियों का मानना है कि जब एनओसी जारी करने की बात आती है तो बोर्ड दोहरी नीति अपना रहा है। (भाषा) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

केएल राहुल के हाथों में अब नहीं होंगे ग्लब्स, राहुल द्रविड़ ने दिया बयान