Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

ENG vs PAK : हार के बाद पाकिस्तानी फैन ने वीडियो जारी कर Michael Vaughan से मांगी माफी

Advertiesment
हमें फॉलो करें ENG vs PAK : हार के बाद पाकिस्तानी फैन ने वीडियो जारी कर  Michael Vaughan से मांगी माफी

कृति शर्मा

, शुक्रवार, 31 मई 2024 (18:11 IST)
Pakistani Fan apologies to Michael Vaughan, ENG vs PAK T20 Series : 24 मई को पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच पहला टी20 मैच धुलने के बाद पूर्व कप्तान माइकल वॉन (Michael Vaughan) ने कहा था कि पाकिस्तान के खिलाफ T20 Series खेलने के लिए अपने क्रिकेटरों को IPL से वापस बुलाकर इंग्लैंड ने गलती की क्योंकि उन्हें IPL Playoffs में दबाव के हालात में खेलने का अनुभव नहीं मिल सका जो टी20 विश्व कप (T20 World Cup) में काम आता।


इसपर पाकिस्तानी फैन्स को मिर्ची लगी थी उनमे से एक ने कहा था कि माइकल ऐसा कह कर पाकिस्तानी गेंदबाजों का अपमान कर रहे थे और पूछा था कि अगर पाकिस्तान वर्ल्ड कप जीत जाता है तो क्या वे पाकिस्तानी फैन्स से माफ़ी मांगेंगे जिसका माइकल ने रीट्वीट कर जवाब में लिखा था 'नहीं'


31 मई को पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच चौथा और आखिरी मैच खेला गया जहाँ इंग्लैंड ने पाकिस्तान को 7 विकेटों से हराकर 2-0 से सीरीज अपने नाम की, पहला और तीसरा मैच बारिश की वजह से धूल गया था। हारने के बाद उसी फैन ने X (पूर्व में Twitter) पर वीडियो जारी कर माइकल से माफ़ी मांगी और लिखा इस रणजी टीम तक हमें हरा सकती है, आईपीएल की दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स भी इस पाकिस्तान टीम को एक तरफा हरा देगी जिसे रीट्वीट कर माइकल ने लिखा 'माफ़ी स्वीकार है'

इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर (Rajasthan Royals), फिल साल्ट (Kolkata Knight Riders) और विल जैक्स (Royal Challengers Bengaluru) को इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने पाकिस्तान के खिलाफ चार मैचों की टी20 श्रृंखला (ENG vs PAK T20 Series) के लिए वापस बुला लिया था जिसकी सुनील गावस्कर समेत भारत के पूर्व क्रिकेटरों ने आलोचना की थी।
 
वॉन ने क्लब प्रेयरी फायर पॉडकास्ट में कहा था ,‘‘ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट पहले है लेकिन आईपीएल (IPL) में दबाव उससे कम नहीं। इन खिलाड़ियों को प्रशंसकों, मालिकों और सोशल मीडिया के जिस दबाव का सामना करना होता है, वह बहुत बड़ा है।’’
 
उन्होंने कहा था ,‘‘ इंग्लैंड ने खिलाड़ियों को वापिस बुलाकर उस दबाव के अनुभव से वंचित कर दिया। आईपीएल प्लेआफ के दबाव, दर्शकों के दबाव से तैयारियां पाकिस्तान के खिलाफ टी20 खेलने से कहीं बेहतर होती।’’
 
उन्होंने कहा था ,‘‘ खास तौर पर साल्ट और जैक्स को तो बहुत कुछ सीखने को मिलता और उनकी तैयारी मजबूत होती। मैं पाकिस्तान या इंग्लैंड टीम का अपमान नहीं कर रहा लेकिन आईपीएल में दबाव बहुत होता है और इसका स्तर उस द्विपक्षीय श्रृंखला से बेहतर है।’’




Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

T20I World Cup में कल विराट कोहली के बिना बांग्लादेश से भिड़ेगी टीम इंडिया