Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

ऑस्ट्रेलियाई टी20 टीम में कमिंस की जगह लेंगे टाई

हमें फॉलो करें ऑस्ट्रेलियाई टी20 टीम में कमिंस की जगह लेंगे टाई
, मंगलवार, 26 सितम्बर 2017 (21:05 IST)
नई दिल्ली। फटाफट क्रिकेट के विशेषज्ञ मानेजाने वाले तेज़ गेंदबाज़ एंड्रयू टाई को भारत के खिलाफ आगामी टी20 सीरीज़ के लिए पैट कमिंस की जगह ऑस्ट्रेलिया की टी20 टीम में शामिल किया गया है।
       
कमिंस मौजूदा वनडे सीरीज़ की समाप्ति के बाद स्वदेश लौट जाएंगे। ऑस्ट्रेलियाई टीम को भारत दौरे के बाद एशेज सीरीज़ सहित व्यस्त कार्यक्रम का हिस्सा बनना है और इसे देखते हुए  कमिंस की जगह टाई को टीम में जगह दी गई  है जिन्हें टी20 क्रिकेट का विशेषज्ञ गेंदबाज़ माना जाता है।
        
टाई ने आखिरी बार फरवरी में टी20 टीम की ओर से खेला था। उनके अलावा नाथन काल्टर नाइल और केन रिचर्डसन ऑस्ट्रेलिया की तेज़ गेंदबाजी टीम का हिस्सा होंगे। साथ ही लेफ्ट आर्म गेंदबाज़ जेसन बेहरेनडोर्फ भी गेंदबाजी क्रम में शामिल हैं। टाई अप्रैल में इंडियन प्रीमियर लीग का भी हिस्सा थे, लेकिन कंधे में चोट के कारण उन्हें स्वदेश लौटना पड़ा था। 
        
30 वर्षीय गेंदबाज़ की सर्जरी भी हुई थी जिसके कारण उन्हें इंग्लैंड में ट्वंटी 20 चैंपियनशिप से बाहर रहना पड़ा था। ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज़ में पहले ही 0-3 से पिछड़ चुकी है और बेंगलुरु तथा नागपुर में शेष दो वनडे उसके लिए परिणाम के लिहाज़ से अहम नहीं रहे हैं।
        
कमिंस स्वदेश लौटने के बाद घरेलू शैफील्ड शील्ड सत्र में खेलने उतरेंगे। राष्ट्रीय चयनकर्ता ट्रेवर होंस ने कहा कमिंस ने इस वर्ष काफी क्रिकेट खेला है और उनके शरीर ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अच्छे ढंग से झेला है, लेकिन हमारा मानना है कि एशेज सीरीज़ की तैयारी के लिए उन्हें आराम की जरूरत है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज़ होनी है जिसकी शुरुआत सात अक्टूबर से होगी। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

आनंद ने जीत के साथ की वापसी