Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

आनंद ने जीत के साथ की वापसी

Advertiesment
हमें फॉलो करें Viswanathan Anand
आइल ऑफ मैन , मंगलवार, 26 सितम्बर 2017 (20:51 IST)
आइल ऑफ मैन। पूर्व विश्व चैंपियन भारत के विश्वनाथन आनंद ने शानदार वापसी करते हुए ऑइल ऑफ मैन अंतरराष्ट्रीय शतरंज टूर्नामेंट के तीसरे दौर में जीत हासिल कर ली।
 
आनंद के अलावा ग्रैंडमास्टर विदित गुजराती और एसपी सेतुरमन ने भी वापसी करते हुए जीत अपने नाम की जबकि द्रोणावल्ली हरिका ने अपनी बाजी ड्रॉ खेल कर अपना अपराजेय अभियान बरकरार रखा। 
 
सुपर ग्रैंडमास्टर आनंद ने निकोलस लुबे को 42 चालों में हराया और ढाई अंकों के साथ संयुक्त दूसरे स्थान पर पहुंच गए। गुजराती ने 44 चालों में माइकल ब्राउन को समर्पण करने के लिए मजबूर कर दिया जबकि सेतुरमन ने एंड्र्यू लेजर को हराया। हरिका ने स्वीडन के ग्रैंडमास्टर नाइल्स ग्रैंडेलियस से बाजी ड्रॉ खेली। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

गुजरात को मिला तीन करोड़ का चेक