Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

The Ashes में टूटी कलाई से गेंदबाजी की थी ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने, भारत दौरे से हुए बाहर

हमें फॉलो करें The Ashes में टूटी कलाई से गेंदबाजी की थी ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने, भारत दौरे से हुए बाहर
, शनिवार, 5 अगस्त 2023 (16:29 IST)
Australia ऑस्ट्रेलिया के कप्तान  Pat Cummins पैट कमिंस कलाई में चोट के साथ The Ashes एशेज टेस्ट श्रृंखला का पांचवां मैच खेलने के कारण अगले महीने भारत के खिलाफ तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला से बाहर सकते हैं।क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने हालांकि अभी तक कमिंस की चोट का विवरण नहीं दिया है।

कमिंस को अब दक्षिण अफ्रीका और भारत दौरे ( तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला) पर टीम का नेतृत्व करना है। यह श्रृंखला एकदिवसीय विश्व कप से पहले 22 सितंबर से मोहाली में शुरू होगी।‘सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड’ के अनुसार, ‘‘ इस मामले की जानकारी रखने वाले दो सूत्रों ने गोपनीयता की शर्त पर बताया कि मेडिकल स्टाफ ने फ्रैक्चर की आशंका को खारिज नहीं किया है।’’

 पिछले हफ्ते ओवल में एशेज श्रृंखला की आखिरी टेस्ट के शुरुआती दिन इस तेज गेंदबाज की कलाई चोटिल हो गयी थी। उन्होंने कलाई पर पट्टी लगाकर इस मैच में खेलना जारी रखा था।  चोट के कारण कमिंस की गेंदबाजी में कोई बाधा नहीं आई, लेकिन बल्लेबाजी करते समय वह परेशानी में दिखे।

भारत के खिलाफ विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल सहित दो महीने में छह टेस्ट खेलने के बाद, कमिंस को कुछ समय की छुट्टी मिलने की उम्मीद हैं।सीए (क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया) अगले सप्ताह ऑस्ट्रेलिया के आगामी सफेद गेंद मैचों के लिए टीम की घोषणा कर सकता है, जिसमें दक्षिण अफ्रीका और भारत का दौरा भी शामिल है।
webdunia

कमिंस की अनुपस्थिति में मिशेल मार्श टीम की अगुवाई कर सकते है। यह ऑलराउंडर ऑस्ट्रेलिया का टी20 कप्तान बनने की भी दौड़ में भी है।स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने इस साल की शुरुआत में भारत में कमिंस की अनुपस्थिति में ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी की थी।

ऑस्ट्रेलिया को 30 अगस्त से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय और पांच एकदिवसीय मैच खेलने हैं, जिसके बाद वे एकदिवसीय मैचों के लिए भारत की यात्रा करेंगे।(भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Ishan Kishan की Dhoni के साथ न हो सकी बराबरी, पूर्व क्रिकेटर ने कहा 'आप MS Dhoni नहीं हो ईशान' (Watch)