Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

भारत के खिलाफ आयरलैंड की टी-20 टीम हुई घोषित, यह वजनी कप्तान करेगा अगुवाई

हमें फॉलो करें भारत के खिलाफ आयरलैंड की टी-20 टीम हुई घोषित, यह वजनी कप्तान करेगा अगुवाई
, शनिवार, 5 अगस्त 2023 (12:08 IST)
INDvsIRE भारत के खिलाफ 18 अगस्त से शुरू होने वाली तीन मैचों की टी-20 श्रृखंला के लिये आयरलैंड ने 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है।अगले साल होने वाले टी-20 विश्वकप में अपना स्थान सुनिश्चित करने के बाद आयरलैंड टीम पहली बार टी-20 सीरीज खेलेगी। टीम में मुख्य रूप से वे खिलाड़ी शामिल किये गये हैं जो पिछले महीने विश्व कप क्वालीफाइंग अभियान का हिस्सा थे।

आयरलैंड के चयनकर्ता एंड्रयू व्हाइट ने कहा, “ स्कॉटलैंड में हालिया क्वालीफाइंग अभियान अगले टी20 विश्व कप के लिए हमारी रणनीतिक योजना का पहला चरण था। विश्वकप से पहले हमे लगभग 15 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने हैं। इसलिए यह भी महत्वपूर्ण है कि हम अपने पास मौजूद अवसरों का उपयोग करें।मुझे उम्मीद है कि भारत के खिलाफ घरेलू सीरीज टीम में नामित सभी 15 खिलाड़ी किसी न किसी समय शामिल होंगे।”

गौरतलब है कि इस सीरीज में आयरलैंड की कप्तानी पॉल स्टर्लिंग करेंगें जो अपने बढ़े हुए वजन के लिए सुर्खियों में रहते हैं। हालांकि पॉल स्टर्लिंग  आयरलैंड के अनुभवी बल्लेबाजों में से एक हैं, उन्होंने कभी भी अपने वजन को अपने प्रदर्शन पर हावी नहीं होने दिया। भारत के खिलाफ वह कैसा खेलते हैं यह देखने वाली बात होगी।

आयरलैंड टी20 टीम: पॉल स्टर्लिंग (कप्तान), एंड्रयू बालबर्नी, मार्क अडायर, रॉस अडायर, कर्टिस कैंपर, गैरेथ डेलानी, जॉर्ज डॉकरेल, फिओन हैंड, जोश लिटिल, बैरी मैक्कार्थी, हैरी टेक्टर, लोर्कन टकर, थियो वैन वोर्कोम, बेन व्हाइट, क्रेग यंग।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

T-20 में West Indies के खिलाफ इन 3 मुख्य कारणों की वजह से हारी Team India