Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

पीसीबी अध्यक्ष ने बांग्लादेश के खिलाफ करारी हार के बाद बदलाव का वादा किया

हमें फॉलो करें पीसीबी अध्यक्ष ने बांग्लादेश के खिलाफ करारी हार के बाद बदलाव का वादा किया

WD Sports Desk

, सोमवार, 26 अगस्त 2024 (17:26 IST)
Pakistan Cricket Board Pakistan vs Bangladesh 1st Test : पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) अध्यक्ष मोहसिन नकवी (Mohsin Naqvi) ने पहले टेस्ट में बांग्लादेश के खिलाफ राष्ट्रीय टीम की करारी हार के बाद सोमवार को समस्याओं को ठीक करने की बात करते हुए कहा कि बदलाव होने वाले हैं।
 
शाहिद अफरीदी, मोहम्मद हफीज और फवद आलम जैसे पूर्व खिलाड़ियों ने रविवार को रावलपिंडी में बांग्लादेश से मिली 10 विकेट से मिली हार के लिए राष्ट्रीय टीम की आलोचना की।
 
नकवी ने मीडिया से बात करते हुए कहा, ‘‘मैं पाकिस्तान क्रिकेट में समस्याओं को ठीक करूंगा। और पाकिस्तान क्रिकेट में बदलाव होने वाले हैं।’’
हफीज ने नकवी की विश्व कप के दौरान पाकिस्तान क्रिकेट में बड़ा बदलाव करने की टिप्पणी याद दिलाते हुए कटाक्ष किया।
 
पाकिस्तानी टीम जब विश्व टी20 कप से बाहर हो गई थी तब भारत से हार के बाद नकवी ने कहा था, ‘‘शुरू में मुझे लगा कि छोटा बदलाव ही काफी होगा। लेकिन इस खराब प्रदर्शन के बाद यह स्पष्ट है कि एक बड़े बदलाव की जरूरत है। देश के क्रिकेट में जल्द ही बड़े बदलाव होंगे। ’’
 
हालांकि टीम में कोई बदलाव नहीं किया गया है और शान मसूद की कप्तानी में बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट में वही सीनियर खिलाड़ी मैदान पर उतरे।
 
नकवी ने कहा कि पाकिस्तान क्रिकेट में चीजें बदलेंगी।  (भाषा) 


ALSO READ: East Pakistan ने West Pakistan को हराया...रावलपिंडी में शर्मनाक हार के बाद बुरी तरह ट्रोल हुई पाकिस्तान की टीम
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

फातिमा सना होंगी महिला टी20 विश्व कप के लिए पाकिस्तान की कप्तान