Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने चयनकर्ता वहाब और रज्जाक को किया बर्खास्त

Advertiesment
हमें फॉलो करें पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने चयनकर्ता वहाब और रज्जाक को किया बर्खास्त

WD Sports Desk

, बुधवार, 10 जुलाई 2024 (16:10 IST)
पाकिसतान क्रिकेट बोर्ड ने टी-20 विश्वकप के निराशाजनक अभियान के बाद चयनकर्ताओं वहाब रियाज और अब्दुल रज्जाक को बर्खास्त कर दिया है।

रज्जाक पाकिस्तान की महिला टीम के भी चयनकर्ता थे और उन्हें पद से हटा दिया गया। इन दोनों की विदाई का आधिकारिक ऐलान इस सप्ताह के आखिर में होगा। वहाब को पीसीबी चैयरमैन मोहसिन नकवी का बहुत करीबी माना जाता है।
webdunia

वहाब रियाज और अब्दुल रज्जाक को हटाये जाने के बाद पाकिस्तान की चयन समिति में मोहम्मद युसुफ, असद शफीक और डेटा एनालिस्ट बिलाल अफजल बचे हैं।ऐसा माना जा रहा है कि चयन समिति का पुर्नगठन होगा और समिति में एक मुख्य चयनकर्ता भी होगा। इस चयन समिति के सदस्यों की संख्या भी सात से कम होगी।

उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान पिछले चार वर्षो में छह मुख्य चयनकर्ता देख चुका है। वहाब से पहले हारून राशिद, शाहिद अफरीदी, इंजमाम उल हक, मोहम्मद वसीम और मिस्बाह उल हक भी छोटे-छोटे कार्यकाल में चयनकर्ता बन चुके हैं।(एजेंसी)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

ओलंपिक पदक खिलाड़ी की जिंदगी और समाज को बदल देता है: साक्षी मलिक