Holi in AMU : यूनिवर्सिटी प्रशासन ने अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में एनआरएससी हॉल में होली खेलने की अनुमति दे दी है। इससे पहले प्रशासन ने अनुमति देने से इनकार करते हुए कहा था कि नई परंपरा पढ़ने नहीं देगी।
एनआरएससी हॉल के प्रोवोस्ट प्रो. बीबी सिंह ने कहा 13 और 14 मार्च को अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी का कोई भी छात्र हॉल में आकर होली खेल सकता है।
उल्लेखनीय है कि कुछ दिन पहले ही हिंदू छात्रों ने एएमयू प्रशासन से एनआरएससी हॉल में होली मिलन समारोह मनाने की अनुमति मांगी थी। इस पर यूनिवर्सिटी प्रशासन ने अनुमति देने से इनकार कर दिया था और कहा था कि नई परंपरा पढ़ने नहीं देंगे। इधर स्टूडेंट्स का कहना था कि जब यहां रोज़ा इफ़्तार, मोहर्रम से लेकर ओणम तक मनाई जाती है, तो फिर होली क्यों नहीं?
गौतम ने हिंदू छात्रों को अपना समर्थन देते हुए कहा कि अगर किसी हिंदू छात्र को परिसर में होली मनाने में कोई समस्या आती है तो उसकी मदद करने के लिए मैं मौजूद हूं। भाजपा सांसद ने कहा कि एएमयू में होली मनाने से कोई रोकेगा और मारपीट करेगा तो उसे ऊपर पहुंचा दिया जाएगा।
edited by : Nrapendra Gupta