Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

पूर्व खिलाड़ियों ने पर्थ पिच की आईसीसी रेटिंग की आलोचना की

Advertiesment
हमें फॉलो करें पूर्व खिलाड़ियों ने पर्थ पिच की आईसीसी रेटिंग की आलोचना की
, शनिवार, 22 दिसंबर 2018 (13:01 IST)
मेलबर्न। पूर्व टेस्ट क्रिकेटरों मिशेल जानसन और माइकल वान ने पर्थ स्टेडियम की पिच को ‘औसत’ रेटिंग देने पर आईसीसी की निंदा की है।
 
 
मैच रैफरी रंजन मदुगले ने पर्थ की पिच को औसत करार दिया था जो टेस्ट मैदानों की पिच और आउटफील्ड के लिए सबसे खराब रेटिंग है। ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे टेस्ट में इसी पिच पर भारत को 146 रन से हराया। 
 
जानसन ने ट्विटर पर लिखा, पिच में कोई खराबी नहीं थी। बल्ले और गेंद के बीच जंग देखकर अच्छा लगा। आम तौर पर बेजान सपाट पिचें देखने को मिलती है। मैं जानना चाहता हूं कि अच्छी पिच क्या होता है। उम्मीद है कि एमसीजी पर भी टेस्ट रोमांचक होगा। 
 
वान ने ट्वीट किया, और फिर वे हैरान होते हैं कि टेस्ट क्रिकेट खराब दौर से क्यो जूझ रहा है। यह बेहतरीन पिच थी जिस पर सभी को मदद मिली। इस तरह की और पिचें होनी चाहिए। 
 
जानसन ने लिखा, असमान उछाल अक्सर देखने को मिलता है जब पिच टूटती है। क्या यह उस पिच से अलग है जहां गेंद एक मीटर या ज्यादा स्पिन लेती है और नीची रहती है। 
 
पर्थ की पिच पर इतना उछाल था कि मोहम्मद शमी की गेंद ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज आरोन फिंच के दाहिने दस्ताने पर लगी और उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कैमरन बेनक्राफ्ट क्रिकेट छोड़ बनना चाहते थे योग प्रशिक्षक