Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

घरेलू मैदान पर ना डे नाइट टेस्ट में, ना श्रीलंका से मिली है हार, रोहित के 400वें मैच में टीम इंडिया के पक्ष में समीकरण

Advertiesment
हमें फॉलो करें घरेलू मैदान पर ना डे नाइट टेस्ट में, ना श्रीलंका से मिली है हार, रोहित के 400वें मैच में टीम इंडिया के पक्ष में समीकरण
बेंगलुरु , शुक्रवार, 11 मार्च 2022 (14:01 IST)
भारत कप्तान रोहित शर्मा के 400वें अंतरराष्ट्रीय मैच में शनिवार को श्रीलंका के खिलाफ क्लीन स्वीप के लिए उतरेगा। बेंगलुरु में इस पिंक बॉल टेस्ट में रोहित बड़ा कीर्तिमान हासिल करेंगे। रोहित का यह भारत के लिए 400वां अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच होगा। रोहित इसी के साथ विराट कोहली, महेंद्र सिंह धोनी, सचिन तेंदुलकर और पांच अन्य भारतीयों के एलीट क्लब में शामिल होंगे, जिन्होंने देश के लिए 400 या इससे अधिक अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं।
 
भारतीय कप्तान इस सूची में शामिल होने वाले नौवें भारतीय बनेंगे। 2007 में पदार्पण करने वाले रोहित ने भारत के लिए अब तक 44 टेस्ट, 230 वनडे और 125 टी-20 मैच खेले हैं। यह उनका 45 वां टेस्ट और 400वां अंतर्राष्ट्रीय मैच होगा।
 
विराट कोहली से भी होगा दिलचस्प मुकाबला
इसके अलावा पिंक बॉल टेस्ट में रोहित का कोहली से भी मुकाबला है। पूर्व कप्तान विराट भारत के लिए पिंक बॉल टेस्ट में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने चार पारियों में 60.25 के औसत से 241 रन बनाए हैं।
 
विराट एकमात्र बल्लेबाज हैं जिन्होंने कोलकाता में बंगलादेश के खिलाफ पिंक बॉल टेस्ट मैच में टीम की जीत में अहम योगदान दिया था। उन्होंने इस मैच में शतक (136) जड़ा था, जो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उनका आखिरी शतक था। कोहली भी एक और मुकाम हासिल करने के करीब हैं।
 
वहीं रोहित शर्मा दो पिंक बॉल टेस्ट मैचों में 112 रन के साथ दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। उन्होंने पिछले साल अहमदाबाद में इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी डे-नाइट पिंक बॉल टेस्ट मैच में महत्वपूर्ण 66 रन बनाए थे।
 
webdunia

100 फीसदी दर्शकों को मिली अनुमति
बेंगलुरु टेस्ट के लिए 100 फीसदी दर्शकों को प्रवेश की अनुमति दे दी गयी है। जून 2018 के बाद बेंगलुरु पहली बार टेस्ट मैच की मेज़बानी करेगा। जनवरी 2020 में अंतिम बार इस मैदान पर अंतर्राष्ट्रीय मैच का आयोजन हुआ था जब ऑस्ट्रेलिया ने एक छोटी वनडे सीरीज़ के लिए भारत का दौरा किया था। रोहित शर्मा के शतक ने भारत को सीरीज़ जिताई थी।
 
3 में से 2 दिन रात्रि के टेस्ट जीते हैं भारत ने
कुल मिलाकर यह घर पर भारत का तीसरा पिंक-बॉल टेस्ट मैच होगा। नवंबर 2019 में भारत ने बांग्लादेश के ख़िलाफ़ कोलकाता में और फ़रवरी 2021 में इंग्लैंड के ख़िलाफ़ अहमदाबाद में पिंक-बॉल टेस्ट मैच खेला है। भारत ने तीन दिनों के भीतर ही इन दोनों मैचों में जीत दर्ज की थी।गुलाबी गेंद से भारत अपने घर में तो अविजित है ही साथ ही श्रीलंका भी भारत को उसके घरेलू मैदान में हराने में नाकामयाब रही है।
webdunia
 
श्रीलंका की टीम अभी तक भारत कोई टेस्ट मैच नहीं जीत पाई है। टीम को यहां खेले 21 टेस्ट में 12 हार मिली है और 9 मैच ड्रॉ रहे।

अब यह देखना होगा कि मोहाली टेस्ट को तीन दिन के अंदर पारी से जीतने वाली भारतीय टीम इस टेस्ट को भी तीन दिन के अंदर समाप्त करती है या नहीं। भारत ने रोहित की कप्तानी में मोहाली में पिछला टेस्ट पारी और 222 रन के अंतर से जीता था। मोहाली टेस्ट विराट कोहली का 100वां टेस्ट भी था।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सिंधू और साइना हुई जर्मन ओपन से बाहर, लड़को ने रखी उम्मीदें बरकरार