INDvsAUSऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने एक बार फिर बॉक्सिंग डे टेस्ट में अपना जलवा बिखेरा और ना केवल गेंद बल्कि बल्ले से टीम इंडिया को अपना कोपभजन बनाया। पिछले साल बॉक्सिंग डे टेस्ट में पाकिस्तान के खिलाफ पैट कमिंस ने मैन ऑफ द मैच का पुरुस्कार जीता था।
इस बार आधा दर्जन विकेट लेकर और बल्ले से बहूमूल्य 90 रन बनाकर उन्होंंने ना केवल एक मैच जिताऊ प्रदर्शन किया बल्कि बॉर्डर गावस्कर सीरीज में हार बचा ली जो पिछले दो बार से ऑस्ट्रेलिया अपने ही घर में भारत से हार रहा था।
अगर सिडनी में टीम हार भी जाए तो सीरीज बराबर होगी हालांकि भारत इसे अपने पास रखेगा क्योंकि पिछले 10 साल से इस पर भारत का कब्जा है।
वहीं अपनी टीम को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के एक पायदान और पास कर दिया। अब ऑस्ट्रेलिया को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में पहुंचने के लिए बचे 3 मैच (1 भारत से और 2 श्रीलंका में से सिर्फ 1 जीतना है।
लेकिन दिलचस्प बात यह है कि उन्होंने इस टेस्ट मैच में विराट कोहली से दुगने रन और मोहम्मद सिराज से दुगने विकेट लिए। विराट कोहली ने पहली पारी में 36 और दूसरी पारी में 5 रन बनाए थे, कुल 41 रन उन्होंने बनाए। इतने रन पैट कमिंस ने दूसरी पारी में बनाए थे जब टीम मुश्किल में थी। वहीं पहली पारी में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने 49 रनों की बहूमूल्य पारी खेली थी।
गेंदबाजी की बात करें तो मोहम्मद सिराज को पहली पारी में 23 ओवरों में 1 भी विकेट नहीं मिला था। वहीं दूसरी पारी में जाकर उनको 3 विकेट मिले। पैट कमिंस ने दोनों पारियों में 3-3 विकेट लिए और कुल 6 विकेट चटकाए।