Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

खिलाड़ियों को नए नियमों के अनुरूप ढलना होगा, क्रिकेट में लार का प्रयोग रोकने पर बोले लाबुशेन

Advertiesment
हमें फॉलो करें खिलाड़ियों को नए नियमों के अनुरूप ढलना होगा, क्रिकेट में लार का प्रयोग रोकने पर बोले लाबुशेन
, मंगलवार, 5 मई 2020 (14:23 IST)
सिडनी। ऑस्ट्रेलियाई रन मशीन मार्नस लाबुशेन ने कहा कि कोरोना वायरस महामारी के बाद मैदान पर लौटने पर गेंद को चमकाने के लिए वह लार का इस्तेमाल छोड़ने को तैयार हैं क्योंकि खिलाड़ियों को नए नियमों को अपनाने के लिए तैयार रहना होगा। 
 
कोरोना महामारी से उबरने के बाद खेल की बहाली होने पर संक्रमण से बचने के लिए गेंद पर लार का इस्तेमाल रोकने की अटकलें लगाई जा रही है। 
 
लाबुशेन ने ‘सिडनी मार्निंग हेराल्ड’ से कहा, ‘हमारा लक्ष्य मैदान पर लौटना है और इसके लिए जो भी बदलाव करने पड़े, करने चाहिए। हम खिलाड़ियों को नए नियमों के अनुरूप खुद को ढालना होगा।’ 
 
इस बल्लेबाज हरफनमौला ने हालांकि स्वीकार किया कि यह अटपटा लगेगा क्योंकि मैदान पर गेंद पर लार लगाना आदत में शुमार हो गया है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

T20 विश्व कप की तैयारी के लिए कम अवसरों का ही पूरा फायदा उठाना होगा : मोर्गन