Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

प्रधानमंत्री ने शीर्ष क्रिकेटरों और ओलंपिक खिला‍ड़ियों से लॉकडाउन पर चर्चा की

Advertiesment
हमें फॉलो करें प्रधानमंत्री ने शीर्ष क्रिकेटरों और ओलंपिक खिला‍ड़ियों से लॉकडाउन पर चर्चा की
, शुक्रवार, 3 अप्रैल 2020 (13:42 IST)
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तेजी से फैल रही कोविड-19 महामारी को फैलने से रोकने के लिए राष्ट्रीय लॉकडाउन के बीच शुक्रवार को भारत के चोटी के खिलाड़ियों से बात की जिनमें बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली, दिग्गज सचिन तेंदुलकर और वर्तमान कप्तान विराट कोहली जैसे शीर्ष क्रिकेटर भी शामिल हैं।
 
इस वीडियो कॉल में खेल मंत्री किरेन रीजीजू तथा 49 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। खेल मंत्रालय के सूत्रों ने खिलाड़ियों के नामों का खुलासा किए बिना कहा, ‘इनमें से 12 खिलाड़ियों को अपनी बात रखने के लिए तीन मिनट दिए गए हैं।
 
अभी सारी खेल गतिविधियां बंद है और यह भी स्पष्ट नहीं है कि कब जनजीवन सामान्य होगा। बहु प्रतीक्षित इंडियन प्रीमियर लीग को भी 15 अप्रैल तक निलंबित कर दिया गया है। 
 
गांगुली से जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘हां मैं वीडियो कॉल के जरिए माननीय प्रधानमंत्री से जुड़ूंगा लेकिन मैं आपको यह नहीं बता सकता कि उसमें क्या चर्चा होगी।’ 
 
मंत्रालय के सूत्रों ने कहा कि खिलाड़ियों से अपने सोशल मीडिया पेज के जरिए सामाजिक दूरी बनाए रखने के लिए जागरूता लाने का आग्रह किया गया है। 
 
खेल मंत्रालय के सूत्रों ने कहा, ‘वह उन्हें लॉकडाउन बनाए रखने का संदेश को लोगों तक पहुंचाने के लिए कहेंगे। वह उनसे लोगों को व्यस्त रखने के लिए वीडियो पोस्ट करने का आग्रह करेंगे।’ 
 
भाग लेने वाले खिलाड़ियों की सूची में कई प्रमुख क्रिकेटर शामिल हैं। इनमें तेंदुलकर, गांगुली और कोहली के अलावा विश्व कप विजेता पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी, रोहित शर्मा, पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान, युवराज सिंह और केएल राहुल का नाम भी है। 
 
क्रिकेटरों के अलावा ओलंपिक रजत पदक विजेता पीवी सिंधू, भाला फेंक के एथलीट नीरज चोपड़ा, दिग्गज शतरंज खिलाड़ी विश्वनाथन आनंद, धाविका हिमा दास, मुक्केबाज एमसी मेरीकॉम और अमित पंघाल, पहलवान विनेश फोगाट और युवा निशानेबाज मनु भाखड़ भी उन खिलाड़ियों में शामिल हैं जो वीडियो कॉल में हिस्सा ले रहे हैं। 
 
इस महामारी के कारण भारत में अब तक 50 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। विश्व भर में मृतकों की संख्या 50,000 को पार कर चुकी है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

गांगुली, तेंदुलकर व कोहली से वीडियो कॉल के जरिए बात करेंगे मोदी