Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की जीत में पीएम मोदी छाए, विश्वास नहीं होता...

Advertiesment
हमें फॉलो करें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की जीत में पीएम मोदी छाए, विश्वास नहीं होता...
, शुक्रवार, 18 जनवरी 2019 (18:55 IST)
ऑस्ट्रेलिया में टीम इंडिया ने वनडे सीरीज जीतकर इतिहास रच दिया है। इस जीत में धोनी के धमाल की चर्चा हो रही है तो चहल की चक्करघिन्नी करने वाली गेंदों की भी चर्चा हो रही है। धोनी ने जहां आखिरी मैच में भी आधा सैकड़ा ठोककर दिखा दिया कि उम्र भले ही बढ़ गई हो, लेकिन उनके जोश और जुनून में कोई कमी नहीं आई है। 
 
भारत की इस जीत में एक मजेदार मोड़ भी है, प्रशंसकों ने टीम इंडिया की जीत का श्रेय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को देना शुरू कर दिया है। भले कटाक्ष के रूप में सही। हार्दिक भावसार नामक ट्‍विटर हैंडल पर लिखा गया कि भारत को ऑस्ट्रेलिया में सभी सीरीज जिताने वाले मोदीजी पहले प्रधानमंत्री बने...
 
इसके जवाब में बिगबॉस का आदित्य नामक ट्‍विटर हैंडल से लिखा गया कि ब्लाइंड फैन को यह समझ में नहीं आता कि बउआ लोग यदि युजवेन्द्र चहल 5 विकेट (सही 6 विकेट) नहीं लेता तो टीम जीतता नहीं। बस इन्हें भक्ति दिखानी आती है। एक खेल प्रशंसक की तरह चहल की भी तारीफ कर दो यार। 
 
webdunia
एक्वीडस नामक ट्‍विटर हैंडल से लिखा गया कि मोदी धोनी नहीं हो सकते। उन्हें बदला जा सकता है। बधाई टीम इंडिया। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

जीत के बाद भी टीम इंडिया के हाथ खाली, गावस्कर ने लगाई फटकार