पाकिस्तान सुपर लीग (Pakistan Super League) के बचे मैच हॉक आई (Hawk Eye) और डीआरएस (DRS) तकनीक के बिना आयोजित किए जाने की तैयारी है क्योंकि इसके ज्यादातर तकनीशियन (Technician) भारत से हैं और दोनों देशों के बीच हाल में हुए सैन्य संघर्ष के बाद उनके लौटने की उम्मीद नहीं है।
पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत जम्मू कश्मीर में आतंकी ठिकानों पर भारत के मिसाइल हमले के चलते PSL अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया था।
पीसीबी (Pakistan Cricket Board) ने पीएसएल के बचे मैच संयुक्त अरब अमीरात में आयोजित करने की कोशिश की लेकिन अमीरात क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने इस प्रस्ताव को स्वीकार नहीं किया।
इसके बाद पीएसएल के 10वें चरण को पूरा करने में PCB को चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है।
एक फ्रेंचाइजी के विश्वसनीय सूत्र के अनुसार हॉक आई और डीआरएस तकनीक का प्रबंधन और संचालन करने वाली टीम पाकिस्तान नहीं लौटी है।
सूत्र ने कहा, इसका मतलब है कि पीएसएल के बचे हुए कुछ मैच अब बिना किसी डीआरएस के पूरे होंगे जो बोर्ड और टीमों के लिए बड़ा झटका है। (भाषा)