Shree Sundarkand

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

प्रियांश के तूफानी शतक की बदौलत पंजाब ने चेन्नई के खिलाफ बनाए 219 रन

Advertiesment
हमें फॉलो करें IPL

WD Sports Desk

, मंगलवार, 8 अप्रैल 2025 (21:43 IST)
CSKvsPBKSसलामी बल्लेबाज प्रियांश आर्य के तूफानी शतक से पंजाब किंग्स ने इंडियन प्रीमियर लीग में मंगलवार को यहां चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ खराब शुरुआत से उबरते हुए छह विकेट पर 219 रन बनाए।आईपीएल इतिहास का चौथा सबसे तेज शतक जड़ने वाले प्रियांश ने 42 गेंद में नौ छक्कों और सात चौकों से 103 रन की पारी खेली। उन्होंने शशांक सिंह (नाबाद 52) के साथ उस समय छठे विकेट के लिए 34 गेंद में 71 रन की साझेदारी की जब टीम 83 रन पर पांच विकेट गंवाकर संकट में थी।

शशांक ने इसके बाद मार्को यानसेन (नाबाद 34) के साथ सातवें विकेट के लिए 65 रन की अटूट साझेदारी करके टीम का स्कोर 200 रन के पार पहुंचाया। शशांक ने 36 गेंद की अपनी पारी में तीन छक्के और दो चौके मारे जबकि यानसेन ने 19 गेंद का सामना करते हुए दो छक्के और दो चौके जड़े।

सुपरकिंग्स के गेंदबाज काफी महंगे साबित हुए। खलील अहमद ने 45 जबकि रविचंद्रन अश्विन ने 48 रन देकर दो-दो विकेट चटकाए। मथीशा पथिराना ने चार ओवर में 52 रन लुटाए जबकि उन्हें कोई सफलता नहीं मिली।

पंजाब ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया लेकिन तीसरे ओवर तक ही प्रभसिमरन सिंह (00) और कप्तान श्रेयस अय्यर (09) के विकेट गंवा दिए।प्रभसिमरन दूसरे ओवर में मुकेश चौधरी की गेंद को विकेटों पर खेल गए जबकि अगले ओवर में खलील ने अय्यर को भी बोल्ड कर दिया।

प्रियांश ने मैच की पहली गेंद पर खलील पर छक्का जड़ा लेकिन अगली गेंद पर गेंदबाज उनका मुश्किल कैच लपकने में नाकाम रहा। प्रियांश ने इसी ओवर में एक और छक्का जड़ा। उन्होंने मुकेश पर भी छक्का और फिर लगातार तीन चौके मारे।

खलील ने मार्कस स्टोइनिस (04) को डेवोन कॉनवे के हाथों कैच कराके पंजाब को तीसरा झटका दिया।प्रियांश ने अश्विन पर छक्के के साथ सिर्फ 19 गेंद में अर्धशतक पूरा किया।पंजाब किंग्स ने पावर प्ले में तीन विकेट पर 75 रन बनाए।

अश्विव ने अपने अगले ओवर में निहाल वढेरा (09) और ग्लेन मैक्सवेल (01) को आउट करके पंजाब किंग्स का स्कोर पांच विकेट पर 83 रन किया।प्रियांश ने नूर अहमद पर चौके के साथ 11वें ओवर में टीम के रनों का शतक पूरा किया और फिर अश्विन पर लगातार दो छक्के मारे जबकि शशांक ने भी नूर और अश्विन पर छक्के जड़े। अश्विन के 12वें ओवर में 20 रन बने।

प्रियांश ने 13वें ओवर में पथिराना पर लगातार तीन छक्कों और एक चौके के साथ सिर्फ 39 गेंद में आईपीएल इतिहास का चौथा सबसे तेज शतक पूरा किया लेकिन अगले ओवर में नूर की गेंद पर लॉन्ग ऑन पर विजय शंकर को कैच दे बैठे।

शशांक को यानसेन के रूप में उम्दा जोड़ीदार मिला। शशांक ने नूर जबकि यानसेन ने पथिराना पर छक्का जड़ा।
यानसेन ने पथिराना के पारी के अंतिम ओवर में भी छक्का जड़ा जबकि शशांक ने अंतिम गेंद में तीन रन के साथ 36 गेंद में अर्धशतक पूरा किया।

प्रियांश ने अश्विन पर छक्के के साथ सिर्फ 19 गेंद में अर्धशतक पूरा किया।पंजाब किंग्स ने पावर प्ले में तीन विकेट पर 75 रन बनाए।अश्विव ने अपने अगले ओवर में निहाल वढेरा (09) और ग्लेन मैक्सवेल (01) को आउट करके पंजाब किंग्स का स्कोर पांच विकेट पर 83 रन किया।
प्रियांश ने नूर अहमद पर चौके के साथ 11वें ओवर में टीम के रनों का शतक पूरा किया और फिर अश्विन पर लगातार दो छक्के मारे जबकि शशांक ने भी नूर और अश्विन पर छक्के जड़े। अश्विन के 12वें ओवर में 20 रन बने।

प्रियांश ने 13वें ओवर में पथिराना पर लगातार तीन छक्कों और एक चौके के साथ सिर्फ 39 गेंद में आईपीएल इतिहास का चौथा सबसे तेज शतक पूरा किया लेकिन अगले ओवर में नूर की गेंद पर लॉन्ग ऑन पर विजय शंकर को कैच दे बैठे।

शशांक को यानसेन के रूप में उम्दा जोड़ीदार मिला। शशांक ने नूर जबकि यानसेन ने पथिराना पर छक्का जड़ा।
यानसेन ने पथिराना के पारी के अंतिम ओवर में भी छक्का जड़ा जबकि शशांक ने अंतिम गेंद में तीन रन के साथ 36 गेंद में अर्धशतक पूरा किया। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

IPL में किसी भी अनकैप्ड बल्लेबाज द्वारा सबसे तेज शतक बनाने वाले भारतीय बने प्रियांश आर्या