Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

Bazball की बत्ती बनाई दक्षिण अफ्रीका ने, इंग्लैंड को लॉर्ड्स पर पारी से हराया

हमें फॉलो करें Bazball की बत्ती बनाई दक्षिण अफ्रीका ने, इंग्लैंड को लॉर्ड्स पर पारी से हराया
, शनिवार, 20 अगस्त 2022 (12:40 IST)
लंदन: दक्षिण अफ्रीका ने कगिसो रबाडा (सात विकेट) और आनरिक नॉर्खेया (छह विकेट) की घातक गेंदबाजी की बदौलत इंग्लैंड को पहले टेस्ट मैच में शुक्रवार को पारी और 12 रन से मात दी।

दक्षिण अफ्रीका ने पहली पारी में 161 रन की बढ़त हासिल करने के बाद इंग्लैंड को मात्र 149 रन पर ऑलआउट कर दिया, और तीसरे दिन ही मैच में विजय हासिल की।

दक्षिण अफ्रीका ने पहली पारी में इंग्लैंड के 165 रन के जवाब में 326 रन बनाये। प्रोटियाज़ ने मैच के तीसरे दिन अपनी पारी को 289/7 से आगे बढ़ाते हुए अंतिम तीन विकेट के लिये 37 रन जोड़े। जैनसेन अपने पहले टेस्ट अर्द्धशतक से चूक गये और 79 गेंदों पर चार चौकों और एक छक्के की मदद से 48 रन बनाकर आउट हुए। आनरिक नॉर्खेया ने नाबाद 28 रन की पारी खेली, जबकि स्टुअर्ट ब्रॉड और मैथ्यू पॉट्स ने अंतिम तीन विकेट लेकर प्रोटियाज़ की पारी को 326 रन पर समाप्त किया।
इंग्लैंड जब दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी तो उसके पास अफ्रीकी गेंदबाजी का कोई जवाब नहीं था। कप्तान डीन एल्गर ने केशव महाराज को गेंद थमाई जिन्होंने ज़ैक क्रॉली (13) और ओली पोप (5) को लंच से पहले पवेलियन लौटाया।

लंच के बाद लुंगी एंगीडी ने जो रूट का महत्वपूर्ण विकेट लिया, जबकि नॉर्खेया ने जॉनी बेयरस्टो, एलेक्स लीस और बेन फोक्स के रूप में तीन विकेट लेकर इंग्लैंड को बैकफुट पर धकेल दिया। अंत में रबाडा और जैनसेन ने दो-दो विकेट निकालते हुए इंग्लैंड की पारी को 149 रन पर समाप्त किया।

कोई भी इंग्लिश बल्लेबाज 50 रन के आंकड़े को नहीं छू सका। इंग्लैंड के लिये एलेक्स लीस और स्टुअर्ट ब्रॉड ने सर्वाधिक 35 रन बनाये।

प्रोटियाज़ की ओर से रबाडा ने दोनों पारियों में कुल सात विकेट लिये, जबकि नॉर्खेया ने छह और जैनसेन ने चार विकेट लिये। यह क्रिकेट में पुनः प्रवेश के बाद दक्षिण अफ्रीका की लॉर्ड्स में पांचवीं जीत है।(वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Under-20 चैंपियनशिप में भी भारत का डंका, प्रिया ने रजत तो प्रियांशी ने जीता ब्रॉन्ज