Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

Champions Trophy से एक और तूफानी पेसर हुआ बाहर, दक्षिण अफ्रीका को लगा झटका

दक्षिण अफ्रीका ने चैंपियन्स ट्रॉफी टीम में नोर्किया की जगह बॉश को चुना

Advertiesment
हमें फॉलो करें Enrich Nortje

WD Sports Desk

, रविवार, 9 फ़रवरी 2025 (16:02 IST)
दक्षिण अफ्रीका ने इस महीने होने वाली चैंपियन्स ट्रॉफी के लिए रविवार को चोटिल तेज गेंदबाज एनरिच नोर्किया की जगह कोर्बिन बॉश को टीम में शामिल किया।पिछल महीने पीठ की चोट के दोबारा उभरने के कारण नोर्किया अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) की इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता से बाहर हो गए।

पिछले साल दिसंबर में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण करने वाले बॉश ने सिर्फ एक एकदिवसीय मुकाबला खेला है जिसमें उन्होंने नाबाद 40 रन बनाने के अलावा एक विकेट भी चटकाया।आईसीसी ने विज्ञप्ति में कहा, ‘‘बॉश के अलावा दक्षिण अफ्रीका ने तेज गेंदबाज क्वेना मफाका को भी रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर टीम के साथ जोड़ा है। ये दोनों तेज गेंदबाज और बल्लेबाज टोनी डि जॉर्जी रविवार को पाकिस्तान की यात्रा करेंगे और त्रिकोणीय एकदिवसीय श्रृंखला के बाकी बचे मुकाबलों के लिए टीम से जुड़ेंगे।’’

पिछले महीने क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (CSA) ने कहा था कि नोर्किया के 19 फरवरी से पाकिस्तान और दुबई में शुरू हो रही चैंपियन्स ट्रॉफी के लिए समय पर उबरने की संभावना नहीं है।नोर्किया इससे पहले पीठ के स्ट्रेस फ्रेक्चर के कारण भारत में हुए 2023 विश्व कप में भी नहीं खेल पाए थे।नोर्किया ने अब तक 22 एकदिवसीय मुकाबलों में 36 और 42 टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में 53 विकेट चटकाए हैं। उन्होंने पिछला एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय 15 महीने पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ब्लोमफोंटेन में खेला था।(भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को दूसरे टेस्ट मैच में 9 विकेट से हराकर जीती मुरली वॉर्न टेस्ट सीरीज