Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

चैंपियन्स ट्रॉफी से पहले दक्षिण अफ्रीका को लगा तगड़ा झटका, यह तूफानी पेसर बाहर

चोटिल कोएत्जी चैंपियंस ट्रॉफी से हुए बाहर

Advertiesment
हमें फॉलो करें चैंपियन्स ट्रॉफी से पहले दक्षिण अफ्रीका को लगा तगड़ा झटका, यह तूफानी पेसर बाहर

WD Sports Desk

, गुरुवार, 6 फ़रवरी 2025 (15:12 IST)
दक्षिण अफ्रीका तेज गेंदबाज गेराल्ड कोएत्जी को कमर में जकड़न की परेशानी के बाद पाकिस्तान में होने वाली एकदिवसीय त्रिकोणीय श्रृंखला और चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर कर दिया गया है।

प्रिटोरिया के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में गेंदबाजी करते समय कोएत्जी को कमर में जकड़न की समस्या पाये जाने पर चिकित्सा दल के निरीक्षण के बाद गंभीर चोट के लक्षणों को देखते हुए उन्हें एकदिवसीय त्रिकोणीय श्रृंखला और चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर कर दिया गया है।
इससे पहले दिन में दक्षिण अफ्रीका के सफेद गेंद कोच रॉब वाल्टर ने 10 फरवरी को लाहौर में न्यूजीलैंड के खिलाफ त्रिकोणीय श्रृंखला के पहले मैच के लिए 12 सदस्यीय टीम की घोषणा की, जिसमें कोएत्जी भी शामिल हैं। इस टीम में छह अनकैप्ड खिलाड़ी को भी जगह दी हैं, लेकिन आने वाले सप्ताहांत में एसए-20 के समाप्त होने के साथ ही इसमें बदलाव होगा। ऐसा माना जा रहा है कि कोएत्जी की जगह कॉर्बिन बॉश और लूथो सिपामला में से किसी एक को टीम में शामिल किया जा सकता है।(एजेंसी)


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

चैंपियंस ट्रॉफी में होने के बावजूद क्यों लिया अचानक मार्कस स्टोइनिस ने संन्यास?