लंदन। इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज केविन पीटरसन ने भारत दौरे पर इंग्लिश बल्लेबाजों के लिए स्टार ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को सबसे बड़ी चुनौती बताते हुए उन्हें अश्विन से सतर्क रहने की सलाह दी है।
भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच नौ नवंबर से राजकोट में शुरू हो रहा है। भारत ने अपनी 15 सदस्यीय टीम में तीन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन, अमित मिश्रा और ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा को शामिल किया है। अश्विन भारत में खेले 22 टेस्ट मैचों में अब तक 153 विकेट ले चुके हैं।
वर्ष 2011 के बाद से घरेलू जमीन पर भारत की हर जीत में अश्विन का योगदान रहा है। भारत ने हाल ही में न्यूजीलैंड को टेस्ट सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप किया है और अश्विन 27 विकेट लेकर उस सीरीज में मैन ऑफ द सीरीज रहे हैं। (वार्ता)