Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

ऑस्ट्रेलिया से हारना विश्व कप से पहले भारत के लिए चेतावनी : द्रविड़

Advertiesment
हमें फॉलो करें ऑस्ट्रेलिया से हारना विश्व कप से पहले भारत के लिए चेतावनी : द्रविड़
, गुरुवार, 21 मार्च 2019 (00:03 IST)
मुंबई। पूर्व भारतीय कप्तान राहुल द्रविड़ को लगता है कि द्विपक्षीय वनडे श्रृंखला में घरेलू मैदान पर ऑस्ट्रेलिया से मिली 2-3 की हार आगामी विश्व कप से पहले विराट कोहली एंड कंपनी के लिए चेतावनी है। विश्व कप के लिए प्रबल दावेदारों में से भारतीय टीम पांच मैचों की श्रृंखला में 2-0 से बढ़त बनाए थी लेकिन टीम मौजूदा विश्व चैम्पियन से अंतिम तीन वनडे गंवाकर सीरीज गंवा बैठी। 
 
इंग्लैंड में 30 मई से शुरू होने वाले विश्व कप से पहले भारत के लिए यह 50 ओवर का अंतिम टूर्नामेंट था। द्रविड़ ने कहा, मुझे लगता है कि ऐसा दर्शाया जा रहा था कि हम वहां जाएंगे और आसानी से विश्व कप जीत लेंगे, इसलिए जो हुआ अच्छा हुआ। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नतीजे ने हमें याद दिलाया कि हमें विश्व कप बहुत अच्छा खेलना होगा।
 
वह यहां ईएसपीएनक्रिकइंफो के ‘सुपरस्टैट्स’ को लांच करने के लिए टीम के पूर्व साथी संजय मांजरेकर के साथ आए हुए थे। भारत की मौजूदा अंडर-19 और ए टीम के कोच द्रविड़ ने कहा, एक तरीके से यह अच्छा संतुलन करने वाला कारक रहा। भारत ने पिछले दो वर्षों में अच्छा प्रदर्शन किया है। ऐसी भी बातें चल रही थीं कि हम वहां जाएंगे और आसानी से विश्व कप जीत लेंगे क्योंकि हम पिछले दो वर्षों से नंबर एक टीम बने हुए हैं। 
 
उन्होंने कहा, लेकिन श्रृंखला जीतने के बाद मेरे नजरिए में जरा बदलाव नहीं है। मुझे अब भी लगता है कि हम प्रबल दावेदारों में से एक होंगे लेकिन यह कठिन होगा। यह काफी प्रतिस्पर्धी होगा। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

IPL 2019 : दो बल्लेबाजों में होगी दिलचस्प रेस, कौन बनेगा सबसे पहले 'पांच हजारी'