Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

IPL 2019 : दो बल्लेबाजों में होगी दिलचस्प रेस, कौन बनेगा सबसे पहले 'पांच हजारी'

हमें फॉलो करें IPL 2019 : दो बल्लेबाजों में होगी दिलचस्प रेस, कौन बनेगा सबसे पहले 'पांच हजारी'
'मसाला क्रिकेट' कहे जाने वाला इंडियन प्रीमियर लीग के 12वें संस्करण का आगाज 23 मार्च से होने जा रहा है, जिसमें चौके और छक्कों की बरसात होने वाली है। क्रिकेट प्रेमियों को आईपीएल 2019 में दो सूरमा बल्लेबाजों विराट कोहली और सुरेश रैना के बीच दिलचस्प टक्कर देखने मिलने वाली है। यह रेस आईपीएल में सबसे पहले 5 हजार रन पूरे करने की होगी। 
 
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली और चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार बल्लेबाज सुरेश रैना 5 हजार रन पूरे करने के बिलकुल करीब हैं। दोनों ही बल्लेबाजों का आईपीएल में प्रदर्शन धमाकेदार रहा है। विराट जहां एक ही टीम आरसीबी का हिस्सा रहे हैं जबकि रैना चेन्नई के अलावा गुजरात से भी खेल चुके हैं।
 
सुरेश रैना के आईपीएल में अब तक 4985 रन बना चुके हैं जबकि शानदार फॉर्म में चल रहे विराट कोहली 4948 रन अपने नाम लिखवा चुके हैं। विराट ने जहां आईपीएल के 163 मैच खेले तो दूसरी तरफ रैना ने 176 मैच खेले हैं। 
 
सुरेश रैना आईपीएल में 15 रन बनाते ही सबसे पहले 5 हजार रन पूरे करने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे तो विराट कोहली को यह मुकाम हासिल करने के लिए 52 रनों की दरकार है। आईपीएल में पहला मैच रॉयल चैलेंसर्स और चेन्नई सुपर किंग्स का 23 मार्च को होने जा रहा है। अब देखना दिलचस्प होगा कि इन दोनों में सबसे पहले कौन पांच हजारी बनता है। 
 
आईपीएल में विराट कोहली के नाम 4 शतक दर्ज हैं तो सुरेश रैना के बल्ले से सिर्फ एक शतक निकला है। अर्धशतक लगाने के मामले में भी दोनों में कांटे की टक्कर है। रैना ने 35 और विराट ने 34 अर्धशतक जड़े हैं। छक्के और चौके लगाने के मामले में रैना कोहली पर भारी हैं। रैना ने 185 छक्के और 448 चौके लगाए हैं जबकि कोहली के बल्ले से 117 छक्के और 434 चौके निकले हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

विराट कोहली की मानसिकता अपनाना चाहता है इंग्लैंड का यह स्टार बल्लेबाज