Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

'रुको जरा सब्र करो', हार पर गुरु राहुल द्रविड़ का जवाब, 'विश्वकप की तैयारियों में लगेगा समय'

हमें फॉलो करें 'रुको जरा सब्र करो', हार पर गुरु राहुल द्रविड़ का जवाब, 'विश्वकप की तैयारियों में लगेगा समय'
, शुक्रवार, 6 जनवरी 2023 (14:49 IST)
पुणे: मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने कहा है कि अगले टी20 विश्व कप के लिये भारतीय टीम तैयार की जा रही है और ऐसे में युवा खिलाड़ियों को अनुभव दिये जाने की जरूरत है।
 
द्रविड़ ने कहा कि श्रीलंका से दूसरे टी20 में मिली हार की एक अहम वजह खिलाड़ियों की अनुभवहीनता थी। उन्होंने कहा कि श्रीलंका के पास अनुभवी अंतिम एकादश थी जबकि भारत ने दो महीने पहले हुए टी20 विश्व कप की तुलना में बिल्कुल अलग टीम उतारी थी ।
 
उन्होंने बृहस्पतिवार को प्रेस कांफ्रेंस में कहा ,‘‘ ये युवा खिलाड़ी काफी हुनरमंद हैं लेकिन सीख रहे हैं। यह आसान नहीं है ।अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सीखना आसान नहीं होता। हमें इनके साथ संयम से काम लेना होगा।’’
 
उन्होंने कहा कि टीम अगले टी20 विश्व कप के लिये तैयार की जा रही है। उन्होंने विराट कोहली, रोहित शर्मा और केएल राहुल के लिये इस प्रारूप में दरवाजे बंद होने का संकेत देते हुए कहा कि युवाओं के साथ संयम से काम लेने की जरूरत है और टीम प्रबंधन को चाहिये कि उनका साथ देता रहे।
 
उन्होंने कहा ,‘‘ हमने इस श्रृंखला से पहले आखिरी टी20 विश्व कप सेमीफाइनल इंग्लैंड के खिलाफ खेला था। उस टीम के तीन या चार खिलाड़ी ही मौजूदा टीम में है। हमारी नजरें अगले टी20 विश्व कप पर है और यह युवा टीम है।’’
 
अब फोकस भारत में होने वाले वनडे विश्व कप पर है और द्रविड़ का मानना है कि अधिक से अधिक युवाओं को टी20 खेलने का मौका देने का यह सही समय है।उन्होंने कहा ,‘‘ अच्छी बात यह है कि इस साल वनडे विश्व कप होना है ।उस पर अधिक फोकस रहेगा। उसके बाद विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप है। ऐसे में टी20 मैचों में युवाओं को मौके दिये जा सकते हैं।’’
 
भारत ने इस श्रृंखला में शिवम मावी, उमरान मलिक, शुभमन गिल और राहुल त्रिपाठी जैसे युवाओं को मौका दिया।द्रविड़ ने कहा ,‘‘ उन्हें मौके देने के साथ उनका साथ देने की भी जरूरत है ।हमें इनके साथ संयम से काम लेना होगा। हमें यह भी समझना होगा कि इस तरह के मैच आयेंगे ही।’’

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

7 नो बॉल डालकर भारतीय गेंदबाजों ने श्रीलंका के खिलाफ खर्चे अतिरिक्त 36 रन