Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

राहुल द्रविड़ के फैंस के लिए खुशखबरी! श्रीलंका दौरे के लिए बनाए जा सकते हैं भारतीय टीम के कोच

हमें फॉलो करें राहुल द्रविड़ के फैंस के लिए खुशखबरी! श्रीलंका दौरे के लिए बनाए जा सकते हैं भारतीय टीम के कोच
, मंगलवार, 11 मई 2021 (12:53 IST)
राहुल द्रविड़ के फैन्स के लिए एक बहुत बड़ी खुशखबरी है। राहुल द्रविड़ ने अंडर 19 क्रिकेट टीम की कोचिंग कर भारतीय क्रिकेट के भविष्य को मजबूत किया है। लेकिन अब सूत्रों के हवाले से यह खबर आ रही है कि वह जल्द ही भारतीय क्रिकेट टीम की वरिष्ठ टीम की कोचिंग भी करेंगे।
 
हाल ही में बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने यह ऐलान किया था कि श्रीलंका दौरे के लिए भारतीय क्रिकेट टीम 3 एकदिवसीय और 5 टी-20 मैचों के लिए एक युवा टीम का ऐलान होगा। इस टीम में विराट कोहली, रोहित शर्मा और अन्य प्रमुख खिलाड़ी गैरमौजूद रहेंगे। इस टीम में  शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, सूर्यकुमार यादव, इशान किशन, हार्दिक पांड्या, क्रुनाल पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, नवदीप सैनी, खलील अहमद, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव के चयन की प्रबल संभावना बताई जा रही है।
 
इस ही नई नवेली टीम के साथ राहुल द्रविड़ को प्रमुख कोच बनाकर श्रीलंका भेजने की योजना में बोर्ड दिख रहा है। राहुल द्रविड़ इस दौरे पर राष्ट्रीय क्रिकेट अकादेमी के कुछ सपोर्ट स्टाफ को भी साथ ले जा सकते हैं। 
 
जुलाई में प्रस्तावित इस दौरे पर मुख्य कोच रवि शास्त्री समेत बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़ और गेंदबाजी कोच भरत अरुण की भी गैरमौजूदगी रहेगी क्योंकि तीनों टेस्ट टीम के साथ इंग्लैंड में जुड़े रहेंगे। 
 
राहुल द्रविड़ ने की इंग्लैंड-भारत टेस्ट सीरीज पर भविष्यवाणी, कहा 3-2 से यह टीम मारेगी बाजी
 
अपने जमाने के दिग्गज बल्लेबाज राहुल द्रविड़ ने कहा कि भारत इस साल इंग्लैंड के दौरे में पांच टेस्ट मैचों की श्रृंखला में 3-2 से जीत दर्ज करेगा और टीम के पास 2007 के बाद ब्रिटेन में जीत दर्ज करने का यह सर्वश्रेष्ठ मौका है।
 
द्रविड़ इंग्लैंड में टेस्ट श्रृंखला जीतने वाले आखिरी भारतीय कप्तान थे।ईएसपीएनक्रिकइन्फो के अनुसार द्रविड़ ने एक वेबीनार के दौरान कहा, ‘‘मुझे वास्तव में लगता है कि इस समय भारत के पास सर्वश्रेष्ठ मौका है।’’
 
यह वेबीनार कोविड-19 से प्रभावित लोगों की मदद कर रहे लाइव ऐड इंडिया नाम ट्रस्ट ने आयोजित किया थाबेंगलुरू स्थिति राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी के प्रमुख द्रविड़ ने कहा कि रविचंद्रन अश्विन बनाम बेन स्टोक्स का मुकाबला इस दिलचस्प श्रृंखला को और दिलचस्प बनाएगा।
 
उन्होंने कहा, ‘‘उनकी (इंग्लैंड) गेंदबाजी को लेकर कोई सवाल ही पैदा नहीं होता। इंग्लैंड जैसा भी गेंदबाजी आक्रमण विशेषकर तेज गेंदबाजी आक्रमण को उतारेगा वह शानदार होगा। उनके पास कई विकल्प हैं। ’’
 
द्रविड़ ने कहा, ‘‘लेकिन यदि आप उनके शीर्ष छह या सात बल्लेबाजों पर गौर करो तो आप वास्तव में एक विश्वस्तरीय बल्लेबाज के बारे में सोचोगे और वह जो रूट है। ’’
 
उन्होंने कहा, ‘‘निश्चित तौर पर अन्य बल्लेबाज बेन स्टोक्स है जो अच्छा आलराउंडर है लेकिन मुझे लगता है कि अश्विन को उसके खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करना चहिए और यह दिलचस्प मुकाबला होना चाहिए। मुझे पता है कि अश्विन ने भारत में उसके (स्टोक्स) के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन किया था लेकिन यह तब भी श्रृंखला का दिलचस्प मुकाबला होगा। ’’द्रविड़ का मानना है कि आस्ट्रेलिया में ऐतिहासिक जीत दर्ज करने वाली भारतीय टीम के पास यह अच्छा मौका होगा।
 
उन्होंने कहा, ‘‘भारत बहुत अच्छी तरह से तैयार रहेगा। उसके पास आस्ट्रेलिया में मिली जीत का आत्मविश्वास है। खिलाड़ियों को खुद पर काफी भरोसा है। कुछ खिलाड़ी पूर्व में इंग्लैंड में खेल चुके हैं। इस बार हमारी बल्लेबाजी काफी अनुभवी है। इसलिए यह संभवत: हमारे लिए सर्वश्रेष्ठ मौका है। भारत यह श्रृंखला 3-2 से जीत सकता है। ’’
इस पूर्व कप्तान ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि भारत इस बार इंग्लैंड में वास्तव में अच्छा प्रदर्शन करेगा। ’’
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

59 प्रतिशत जापानी चाहते हैं कि कोरोना के कारण टोक्यो ओलंपिक 2021 रद्द हो जाना चाहिए