Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

बारिश ने ऐसे फेरा टीम इंडिया की जीत के प्लान पर पानी

हमें फॉलो करें बारिश ने ऐसे फेरा टीम इंडिया की जीत के प्लान पर पानी
webdunia

अविचल शर्मा

टेस्ट क्रिकेट में मैच से पहले बारिश दो धारी तलवार साबित होती है। या तो विकटों का पतझड़ लग जाता है या फिर रनों का अंबार। हर कोई गेंदबाज उस पिच पर गेंदबाजी करना चाहता है जिस पिच पर नमी हो लेकिन यह कभी कभी गेंदबाजी की लय बिगाड़ कर रख देती है।

कुछ ऐसा ही देखा गया जॉहन्सबर्ग के दूसरे टेस्ट के चौथे दिन में जब दो सत्रों का खेल बारिश से धुल गया था। लेकिन तीसरे सत्र में खेल होने ही संभावनाएं थी।


चौथे दिन का खेल शुरु होने से पहले मैच बेहद रोमांचक मोड़ पर था। भारत को जीत के लिए 8 विकेट तो दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए 122 रनों की दरकार थी।

बारिश के आने के बाद जब डीन एल्गर 46 रनों पर और रासी 11 रनों पर मैदान पर उतरे तो ऐसी आशा थी कि दूधिया रोशनी के बीच चौथे दिन की पिच जिस पर बारिश के कारण नमी है, बल्लेबाजों को तकलीफ होगी।

नमी ने पहुंचाया नुकसान

लेकिन हुआ इसके ठीक उलट। नमी के कारण पिच पर जो दरारें आयी थी वह भरने लग गई। तीसरे दिन जो कठिनाई दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजों को सामने आ रही थी वह एक दम से नदारद हो गई। यही कारण रहा कि बल्लेबाज ड्राइव खेलने में नहीं चूक रहे थे।
webdunia

गेंद हो गई गीली

दरार के साथ साथ जैसे जैसे गेंद मैदान पर रही वह गीली होती चली गई। गौतलब है कि अगर गेंद गीली हो जाती है तो वह सीम नहीं करती। यही कारण रहा कि भारतीय गेंदबाज चौथे दिन के अंतिम सत्र में एक दम साधारण नजर आए।

ना गेंद अंदर की ओर आ रही थी ना बाहर की ओर जा रही थी। गेंदबाजी कितनी साधारण थी इसका अंदाजा इस ही बात से लगाया जा सकता है कि भारत चौथे दिन सिर्फ 1 विकेट ले पाया। तब तक मैच दक्षिण अफ्रीका की गिरफ्त में आ गया था।

गेंद गीली हो जाने से  भारतीय गेंदबाजों को पकड़ में भी परेशानी हुई। बुमराह, मोहम्मद शमी और सिराज की तीन शार्ट पिच गेंद पर दक्षिण अफ्रीका को कुल 15 वाइड रन मिले जो पंत के सिर के ऊपर से गई। ऐसे में यह मेजबान के लिए मुफ्त के रन ही कहे जाएंगे।
webdunia

पहले टेस्ट में भारत को मिला था फायदा

पहले टेस्ट के पहले दिन की शुरुआत से पहले भी बारिश हुई थी और यह अंदेशा जताया जा रहा था कि भारत के लिए बल्लेबाजी काफी कठिन होने वाली है लेकिन तब भी इसके ठीक उलट नतीजा देखा गया था।

सलामी बल्लेबाज केएल राहुल और मयंक अग्रवाल ने शतकीय साझेदारी निभाई थी। मयंक अग्रवाल ने अर्धशतक तो केएल राहुल ने शतक बना डाला था। भारत ने सिर्फ 3 विकेट के नुकसान पर मैच के पहले दिन 200 से ज्यादा रन बना दिए थे।बस कल यह ही स्थिति दक्षिण अफ्रीका के पक्ष में चली गई और सीरीज 1-1 से बराबर हो गई।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Pro Kabaddi League: पवन की बदौलत बेंगलुरू फिर पहुंचा शार्ष पर, जयपुर को हराया