Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

इंग्लैंड और पाकिस्तान टेस्ट के चौथे दिन भी बारिश का कहर

हमें फॉलो करें इंग्लैंड और पाकिस्तान टेस्ट के चौथे दिन भी बारिश का कहर
, रविवार, 16 अगस्त 2020 (23:40 IST)
साउथम्पटन। पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच दूसरे क्रिकेट टेस्ट के चौथे दिन भी बारिश के कारण सिर्फ 10.2 ओवर का खेल संभव हो पाया जिससे मेहमान टीम की श्रृंखला जीतने की उम्मीदें लगभग खत्म हो गई हैं। तीसरे दिन का खेल बारिश की भेंट चढ़ने के बाद पाकिस्तान ने दिन की शुरुआत 9 विकेट पर 223 रन से की। 
 
पाकिस्तान ने 5.2 ओवर में 13 रन जोड़कर मोहम्मद रिजवान के रूप में अपना अंतिम विकेट गंवा दिया, जो 72 रन के साथ टीम के शीर्ष स्कोरर रहे। रिजवान ने तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड की गेंद को हवा में लहराकर कवर प्वाइंट पर क्राउले को कैच थमाया।
 
इंग्लैंड ने इसके जवाब में अपनी पहली पारी में पांच ओवर में 1 विकेट पर सात रन बनाए थे तब बारिश के कारण खेल रोकना पड़ा, जो दोबारा शुरू नहीं हो पाया। चाय के समय अंपायरों ने दिन का खेल रद्द करने का फैसला किया क्योंकि मैदान को खेलने के लिए तैयार करने में कम से कम 3 घंटे का समय लगता।
 
इंग्लैंड की टीम अभी 229 रन से पीछे है जबकि सिर्फ एक दिन का खेल बाकी है। पाकिस्तान के लिए सलामी बल्लेबाज आबिद अली ने 60 जबकि बाबर आजम ने 47 रन की पारी खेली। इंग्लैंड की ओर से ब्रॉड सबसे सफल गेंदबाज रहे जिन्होंने 56 रन देकर चार विकेट चटकाए जबकि जेम्स एंडरसन ने 60 रन देकर तीन विकेट हासिल किए।
 
इंग्लैंड की शुरुआत बेहद खराब रही और उसने पारी की चौथी गेंद पर ही रोरी बर्न्स का विकेट गंवा दिया जिन्होंने शाहीन शाह अफरीदी की गेंद पर असद शाफिक को कैच थमाया। बारिश के कारण जब खेल रोका गया तब जैक क्राउले पांच जबकि डोम सिब्ले 2 बनाकर खेल रहे थे। दोनों को स्विंग और सीम लेती गेंद के सामने काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।
 
बर्न्स पारी की पहली गेंद पर ही भाग्यशाली रहे जब तेज गेंदबाज शाहीन की गेंद ने उनके बल्ले का किनारा लिया लेकिन गेंद स्लिप तक पहुंचने से पहले जमीन को छू गई। बर्न्स हालांकि चौथी गेंद पर शाफिक को कैच दे बैठे। 
 
बाएं हाथ के बल्लेबाज बर्न्स मैनचेस्टर में पहले टेस्ट की दो पारियों में भी चार और 10 रन ही बना पाए थे जिसे इंग्लैंड ने तीन विकेट से जीतकर तीन मैचों की श्रृंखला में 1-0 की बढ़त बनाई। इंग्लैंड अगर पाकिस्तान को हरा देता है तो इस टीम के खिलाफ 10 साल में पहली टेस्ट श्रृंखला जीतेगा।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Mahendra Singh Dhoni : धोनी के संन्यास लेने पर भावुक हुई पत्नी साक्षी, कहा- आपने आंसुओं को रोका होगा...