Pink Promise Jersey : राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस (Women's Day) पर आगामी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में एक मई को यहां मुंबई इंडियंस के खिलाफ होने वाले मुकाबले के लिए पिंक प्रॉमिस जर्सी लांच की। राजस्थान रॉयल्स फाउंडेशन (आरआरएफ) ने महिलाओं के नेतृत्व वाली पहल को बढ़ावा देने के लिए औरत है तो भारत है नामक अभियान फिल्म लॉन्च की।
राजस्थान रॉयल्स की टीम राजस्थान में महिलाओं के नेतृत्व वाले ग्रामीण परिवर्तन के लिए मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच के लिए खरीदे गए प्रत्येक टिकट के लिए 100 रुपये का योगदान भी करेंगे।
इसके अलावा इस विशेष ऑल-पिंक रॉयल्स जर्सी की बिक्री से होने वाली राशि सीधे आरआरएफ को इसके सामाजिक प्रभाव पहल का समर्थन करने के लिए जाएगी।
किसी भी टीम द्वारा मैच में हर छक्के के लिए राजस्थान रॉयल्स और आरआरएफ सांभर क्षेत्र में छह घरों को सौर ऊर्जा से रोशन करने के लिए प्रतिबद्ध होंगे।
राजस्थान रॉयल्स के क्रिकेट निदेशक कुमार संगकारा ने कहा, पिंक प्रॉमिस के जरिये हम केवल लोगों पर ही नहीं बल्कि उनके परिवारों और समुदायों पर एक स्थायी प्रभाव पैदा करने का प्रयास करते हैं। पिछले साल हमने खुद देखा कि कैसे इस पहल ने जीवन को बदल दिया। (भाषा)