Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

U19 से शुरु हुई यह जंग, केन बनाम कोहली का होगा शायद आखिरी मुकाबला

Advertiesment
हमें फॉलो करें U19 से शुरु हुई यह जंग, केन बनाम कोहली का होगा शायद आखिरी मुकाबला

WD Sports Desk

, शनिवार, 8 मार्च 2025 (17:16 IST)
INDvsNZ ICC Tournaments में विराट कोहली बनाम केन विलियमसन का मुकाबला तब से शुरु हुआ था जब दोनों 19 साल के भी नहीं हुए थे। वक्त बीता कभी भारत तो कभी न्यूजीलैंड ने बाजी मारी लेकिन नजरे इन दोनों पर टिकी रही। वक्त बीती और अब आलम यह है कि दोनों फैब फॉर में शामिल है। इस चैंपियन्स ट्रॉफी में भी दोनों के नाम 1 शतक और अर्धशतक शामिल है।

2007-08 में मलेशिया के मैदानों पर आईसीसी अंडर-19 विश्व कप खेला गया था। यह वही अंडर-19 विश्व कप था जिसमें विराट कोहली की कप्तानी में भारत ने खिताबी जीत दर्ज की थी।इस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में टीम इंडिया का सामना न्यूजीलैंड से हुआ था और भारतीय अंडर-19 टीम ने कीवी टीम को 3 विकेट से हराया था।

इस मैच में कोहली ने केन का विकेट लिया था तो केन ने कोहली का जबरदस्त कैच लिया था।उस मैच में भारत की ओर से कप्तान विराट कोहली और न्यूजीलैंड की टीम से केन विलियमसन थे जो अब ICC Champions Trophy में कोहली के सामने खड़े होंगे और शायद आखिरी बार किसी आईसीसी टूर्नामेंट में।
webdunia

2019 का विश्वकप सेमीफाइनल, 2021 की विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल, साल 2023 का विश्वकप दोनों के बीच में कई बार मुकाबला हुआ। 2019 में तो केन और कोहली दोनों कप्तान थे।कल संभवत आखिरी बार  कौन जीतेगा यह देखना दिलचस्प होगा। अब दोनों ही टीम के कप्तान नहीं है तो जाहिर तौर पर बल्ले से कौन कितने रन बनाएगा यह ही पैमाना होगा।

दोनों के बीच मैदान पर कितनी भी तीखी लड़ाई चल रही हो लेकिन मैदान के बाहर दोनों में परस्पर सम्मान रहा और दोनों ही एक अच्छे दोस्त रहे।

विराट कोहली और केन विलियमसन को अहम खिलाड़ी माना रवि शास्त्री ने

भारत के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने आईसीसी पुरुष चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में भारत और न्यूजीलैंड की संभावनाओं को बराबर का रखते हुये भविष्यवाणी की है कि भारत की जीत में विराट कोहली और न्यूजीलैंड की जीत में केन विलियम्सन की भूमिका अहम हो सकती है।
webdunia

मैच की पूर्व संध्या पर ICC Review के एक विशेष संस्करण में शास्त्री ने बहुप्रतीक्षित मुकाबले से पहले अपनी भविष्यवाणी की। उन्होने कहा “ अगर उनकी संबंधित टीमें खिताब जीतती हैं तो रविवार को विराट कोहली, केन विलियमसन महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। विलियमसन और कोहली शानदार फॉर्म में हैं, उन्होंने खेले गए चार मैचों में एक-एक अर्धशतक और एक शतक बनाया है।”उन्होने कहा “ विलियमसन या कोहली जब फार्म में होते हैं और आप उन्हें अपने पहले 10 रन बनाने देते हैं, तो वे खतरनाक हो जाते हैं। इसलिए न्यूजीलैंड से, मैं विलियमसन का नाम लूंगा।”

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

जोंटी रोड्स का पचपन में भी बचपन वाला कारनामा, हवा में उड़कर लगाई डाइव, फैंस चकित [VIDEO]