Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

IPL Mega Auction से पहले राजस्थान के इस खिलाड़ी ने जड़ा तिहरा शतक

हमें फॉलो करें IPL Mega Auction से पहले राजस्थान के इस खिलाड़ी ने जड़ा तिहरा शतक

WD Sports Desk

, शुक्रवार, 15 नवंबर 2024 (10:59 IST)
Ranji Trophy Rajasthan vs Uttrakhand : राजस्थान के महिपाल लोमरोर (नाबाद 300) ने गुरुवार को रणजी ट्रॉफी ग्रुप बी मैच के दूसरे दिन उत्तराखंड के खिलाफ 13 छक्कों और 25 चौकों की मदद से तिहरा शतक जड़ा।
 
आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (RCB) और राजस्थान रॉयल्स (RR) का प्रतिनिधित्व कर चुके 24 साल के ऑलराउंडर लोमरोर (Mahipal Lomror) ने सिर्फ 357 गेंद में तिहरा शतक पूरा किया। उन्होंने अपनी पारी के दौरान 83.33 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए और जेद्दा में 24 और 25 नवंबर को होने वाली आईपीएल नीलामी से पहले विभिन्न फ्रेंचाइजी का ध्यान खींचा।
 
उनकी पारी की बदौलत राजस्थान ने पहली पारी सात विकेट पर 660 रन बनाकर घोषित की।

इसके जवाब में उत्तराखंड ने दिन का खेल खत्म होने तक दो विकेट पर 109 रन लिए थे।
 
दिन का खेल खत्म होने पर उत्तराखंड के कप्तान रविकुमार समर्थ और स्वप्निल सिंह क्रमश: 50 और 17 रन बनाकर खेल रहे थे।
 
मेजबान टीम अब भी राजस्थान से 505 रन से पीछे है। इस वक्त वे अपने चार विकेट खोकर 155 रनों पर हैं।  

बाएं हाथ की स्पिन गेंदबाजी भी करने वाले लोमरोर ने दिन की शुरुआत 141 रन से करने के बाद 253 गेंद में दोहरा शतक पूरा किया।
 
मेहमान टीम ने लोमरोर के दोहरा शतक पूरा करने के तुरंत बाद पारी घोषित कर दी थी।

ALSO READ: मोहम्मद शमी की इंदौर में ताबड़तोड़ वापसी, एक्शन में देखने के लिए उमड़ी भीड़

लोमरोर ने इस दौरान कार्तिक शर्मा (113) के साथ पांचवें विकेट के लिए 177 रन जोड़े। कार्तिक अपने कल के स्कोर मे बिना कोई रन जोड़े दिन के पहले ओवर में आउट हो गए।
 
लोमरोर ने इसके बाद विकेटकीपर भरत शर्मा (54) के साथ छठे विकेट के लिए 116 रन जोड़े। दीपक चाहर ने भी 38 गेंद में 35 रन की पारी खेली।
 
लोमरोर ने कुकना अजय सिंह (40) के साथ भी आठवें विकेट के लिए 118 रन की अटूट साझेदारी की।
 
लोमरोर ने अब तक 40 आईपीएल मुकाबलों में 527 रन बनाए है। वह पिछले सत्र में आरसीबी को हिस्सा थे जिसने उन्हें रिलीज कर दिया।
 
इससे मैच से पहले लोमरोर ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में सात शतक और 16 अर्धशतक जड़े। (भाषा) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत की नजरें श्रृंखला जीतने पर, बड़े नामों को दिखाना होगा दम