MIvsRCBरॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने विराट कोहली (67) और कप्तान रजत पाटीदार (64) के तूफानी अर्धशतकों की बदौलत सोमवार को यहां इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) टी20 मुकाबले में मुंबई इंडियंस के सामने 222 रनों का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य रखा।
भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने इस मैच से प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी की। वह ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जनवरी में चोटिल हुए थे।कोहली ने 42 गेंदों पर 67 रनों की पारी के साथ इस सत्र का अपना दूसरा अर्धशतक लगाया।
पाटीदार की 32 गेंदों में 64 रन (पांच चौके, और चार छक्के) और जितेश शर्मा की 18 गेंदों में 40 रन (दो चौके और चार छक्के) की आक्रामक पारियों ने खराब फॉर्म में चल रही मुंबई इंडियंस को इस सत्र में अब तक का सबसे बड़ा लक्ष्य दिया।
फिल साल्ट (चार) ने ट्रेंट बोल्ट (2/57) के खिलाफ पारी की पहली गेंद पर चौका जड़ा लेकिन दूसरी गेंद पर बोल्ड हो गये।इस विकेट का कोहली की पारी पर कोई असर नहीं हुआ। उन्होंने देवदत्त पडिक्कल ( 22 गेंद में 37 रन) के साथ आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए पावर प्ले में एक विकेट पर 72 रन बना लिये।
आरसीबी ने शुरुआती तीन ओवरों में दबदबा बना लिया था जसके बाद चौथे ओवर में मुंबई इंडियंस ने बुमराह को गेंद थमाई और कोहली ने भारतीय टीम के अपने साथी का स्वागत छक्का लगाकर किया।
आरसीबी ने लगभग 10 रन प्रति ओवर के रन रेट से आगे बढ़ते हुए पावरप्ले के आखिरी ओवर में दीपक चाहर के खिलाफ 20 रन बटोरे। इस ओवर में पडिक्कल ने दो छक्के और एक चौका जड़ा।
पडिक्कल ने आक्रामक रुख अपनाते हुए तीन छक्के और दो चौके लगाये। वह नौवें ओवर में विग्नेश पुथुर की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में आउट हुए। उन्होंने कोहली के साथ दूसरे विकेट के लिए 52 गेंद में 91 रन की साझेदारी की।
कोहली को वानखेड़े स्टेडियम में बल्ले से काफी सफलता मिली है। उन्होंने कुछ शानदार शॉट लगाये। उन्होंने तीसरे ओवर में बोल्ट की गेंद पर कवर क्षेत्र में बेहतरीन ड्राइव लगाया। उन्होंने आसानी से गैप ढूंढते हुए रन बनाये।
कोहली ने इस दौरान 400 से अधिक टी20 मैच में 13,000 रन पूरे किये। उन्होंने 15वें ओवर मे हार्दिक पंड्या की ऑफ स्टंप के बाहर की गेंद को डीप मिडविकेट के क्षेत्र में नमन धीर को कैच थमाया।
पाटीदार ने विकेट से सामने आक्रामक शॉट खेलने के साथ विकेट के पीछे भी सहजता से रन बनाये। उन्होंने मात्र 25 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने 17वें ओवर में मुंबई के हार्दिक के खिलाफ 23 रन बटोरे।पाटीदार को 19वें ओवर में बोल्ट की गेंद पर विकेट के पीछे रियान रिकेलटन ने शानदार कैच लपककर पवेलियन की राह दिखाई। (भाषा)