Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

रजत शर्मा को 'डीडीसीए की अदालत' में घेरने की तैयारी

हमें फॉलो करें रजत शर्मा को 'डीडीसीए की अदालत' में घेरने की तैयारी
, शनिवार, 11 अगस्त 2018 (19:05 IST)
नई दिल्ली। दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) के नए अध्यक्ष रजत शर्मा के खिलाफ उनके ही पैनल के क्रिकेट निदेशक संजय भारद्वाज और सचिव विनोद तिहारा खड़े हो गए हैं और उन्हें डीडीसीए की अदालत में घेरने की तैयारी में हैं।


क्रिकेट निदेशक भारद्वाज ने शनिवार को यहां रजत पर प्रोक्सी अध्यक्ष होने का आरोप लगाते हुए कहा कि वह मनमाने तरीके से डीडीसीए को चला रहे हैं और क्रिकेट का हित सोचने वाले अपने साथियों को नजर अंदाज कर रहे हैं। 
 
भारद्वाज ने कहा, मैंने रजत को कई पत्र लिखे हैं और उनके मनमाने रवैये की तरफ ध्यान भी आकर्षित किया है। लेकिन उन्होंने मेरे तमाम सुझावों को नजर अंदाज करते हुए मुझे क्रिकेट मामलों से ही दरकिनार कर दिया है। वह क्रिकेट मामलों को अपने ड्राइंग रूम से चलाने का प्रयास कर रहे हैं।

भारद्वाज के साथ साथ तिहारा ने भी अपना असंतोष जताते हुए रजत को पत्र लिखकर उनपर तानाशाह होने और गैर लोकतांत्रिक तरीके से काम करने का आरोप लगाया। 
 
क्रिकेट निदेशक ने कहा, यदि मेरी शिकायतों को दूर नहीं किया जाता है तो मैं एक सप्ताह बाद भूख हड़ताल पर उतर जाऊंगा। मैं एक सप्ताह से अधिक इंतजार नहीं करूंगा। हां यदि मेरी शिकायतें दूर हो जाती हैं तो मैं उनके साथ काम करने को तैयार हूं। मेरी रजत से कोई सीधी बात नहीं हुई है क्योंकि वह हमें समय नहीं देते हैं। जो भी कुछ हो रहा है वह मेल के जरिए हो रहा है। सचिव तिहारा भी रजत की कार्यशैली के खिलाफ हैं। वह आज हमारे साथ आ सकते थे लेकिन वह इस समय शहर से बाहर हैं। 
 
भारद्वाज ने बताया कि राज्य क्रिकेट संघ में लोढा समिति की सिफारिश के अनुसार ही एक क्रिकेटर की क्रिकेट मामलों को चलाने के लिए नियुक्ति की गई थी। लेकिन डीडीसीए में ऐसा कुछ भी नहीं हो रहा है और डीडीसीए अध्यक्ष ही अपने हिसाब से क्रिकेट समिति और चयन समितियों की नियुक्ति कर रहे हैं और डीडीसीए के 12 निदेशकों की पूरी टीम को दरकिनार कर दिया गया है। 
 
उन्होंने आरोप लगाया कि तीन सदस्यीय क्रिकेट समिति में शामिल वीरेंद्र सहवाग, आकाश चोपड़ा और राहुल सांघवी पर हितों के टकराव का पूरा मामला बनता है जबकि इस समिति में आमंत्रित सदस्यों के रूप में शामिल गौतम गंभीर भी हितों के टकराव के घेरे में आते हैं। उन्होंने कहा, क्रिकेट समिति को विभिन्न चयन समितियों को चुनने का अधिकार दिया गया है लेकिन ये खिलाड़ी कैसे इन समितियों का चयन कर सकते हैं जो खुद हितों के टकराव के घेरे में हैं। 
 
भारद्वाज ने सीनियर चयन समिति पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि इस समिति के अध्यक्ष अमित भंडारी और सदस्य रजत भाटिया तथा सुखविंदर सिंह और जूनियर चयन समिति के अध्यक्ष परविंदर अवाना तथा सदस्य सिद्धार्थ साहिब सिंह और मयंक तहलान पर भी हितों के टकराव का मामला बनता है। भारद्वाज ने खासतौर पर सहवाग के लिए कहा कि वह अपनी अकादमियां चलाते हैं और रजत शर्मा के टीवी चैनल में विशेषज्ञ की भूमिका में भी आते हैं। 
 
उन्होंने आरोप लगाया कि रजत शर्मा ने डीडीसीए को जैसे अपने टीवी चैनल की सहायक कंपनी बना लिया है और वह डीडीसीए का तमाम संचालन नोएडा स्थित अपने चैनल के कार्यालय से कर रहे हैं। भारद्वाज ने यह भी आरोप लगाया कि रजत के टीवी चैनल के उपाध्यक्ष पुनीत टंडन तमाम ईमेल लिख रहे हैं और फोन पर डीडीसीए बोर्ड के सदस्यों को निर्देश जारी कर रहे हैं। उनका यह भी आरोप है कि डीडीसीए के कर्मचारियों को तमाम जवाब देने के लिए नोएडा जाना पड़ता है। 
 
भारद्वाज ने मांग की कि मौजूदा हालात में बेहतर होगा कि डीडीसीए अपना चुनाव दोबारा कराए और नए अध्यक्ष का चुनाव करे जो दिल्ली की क्रिकेट के हित में काम कर सके। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

जकार्ता एशियाड में क्लांइम्बर श्रेया करेंगी भारत का प्रतिनिधत्व