Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

वाडकर का शतक, विदर्भ पहली बार रणजी चैम्पियन बनने की ओर

Advertiesment
हमें फॉलो करें वाडकर का शतक, विदर्भ पहली बार रणजी चैम्पियन बनने की ओर
, रविवार, 31 दिसंबर 2017 (20:05 IST)
इंदौर। अक्षय वाडकर के पहले शतक की बदौलत विदर्भ ने फाइनल के तीसरे दिन दिल्ली पर 233 रन की मजबूत बढ़त के साथ अपने पहले रणजी ट्रॉफी खिताब की ओर मजबूत कदम बढ़ाए। अपने पहले सत्र के पांचवें मैच में खेल रहे विकेटकीपर वाडकर नाबाद 133 रन बनाकर खेल रहे हैं, जिससे टीम ने स्टंप तक सात विकेट पर 528 रन बनाए।


सिद्धेश नेराल 92 गेंद में 56 रन बनाकर वाडकर का साथ निभा रहे हैं। उन्होंने अपनी पारी में चार छक्के और इतने ही चौके मारे हैं। वाडकर और नेराल अब तक आठवें विकेट के लिए 113 रन की अटूट साझेदारी कर चुके हैं। दिल्ली की टीम पहली पारी में 295 रन ही बना सकी थी। वाडकर ने इससे पहले होलकर स्टेडियम में आदित्य सरवते के साथ भी सातवें विकेट के लिए 169 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी की। सरवते ने 154 गेंद का सामना करते हुए 79 रन बनाए।

विदर्भ ने दिन की शुरुआत चार विकेट पर 206 रन के साथ की और जज्बे के साथ बल्लेबाजी की। विदर्भ ने मैदान पर दिल्ली की नीरसता का भी फायदा उठाया, जिसके क्षेत्ररक्षक रंग में नहीं दिखे और कैच टपकाए। दिल्ली ने दिन की शुरुआत में अनुभवी वसीम जाफर का भी कैच टपकाया, जिन्होंने 78 रन की पारी खेली।

कप्तान ऋषभ पंत के पास बल्लेबाजों को रोकने के लिए कोई तरकीब नहीं दिखी और उन्होंने स्टंपिंग का मौका भी गंवाया। कुणाल चंदेला ने दिन के पहले ही ओवर की नवदीप सैनी की चौथी गेंद पर जाफर का कैच टपका दिया। जाफर सिर्फ 17 रन और जोड़ने के बाद पैवेलियन लौट गए।

वह हालांकि सुबह लगभग डेढ़ घंटे तक क्रीज पर रहे, जिससे उनके पैवेलियन लौटने तक सैनी काफी थक चुके थे जिन्होंने 10 .5 ओवर के लंबे स्पैल में दो विकेट हासिल किए। जाफर के आउट होने तक सैनी हालांकि काफी थक चुके थे जिससे उन्हें विदर्भ के निचले क्रम को अधिक गेंदबाजी करने का मौका नहीं मिला।

उनके गेंदबाजी से हटने से वाडकर और सरवते को जमने का मौका मिला जिससे दोनों ने विदर्भ की स्थिति मजबूत की। वाडकर ने अपनी पारी में 16 चौके और बाएं हाथ के स्पिनर विकास मिश्रा पर छक्का जड़ा है। स्पिन विभाग में मजबूत विकल्प की कमी का भी दिल्ली को खामियाजा उठाना पड़ा जिससे मदद नहीं मिलने के बावजूद सैनी और कुलवंत खेजरोलिया की तेज गेंदबाजी जोड़ी को काफी गेंदबाजी करनी पड़ी।

आकाश सूदन बिलकुल भी प्रभावशाली नहीं दिखे और विदर्भ के बल्लेबाजों के लिए कोई समस्या नहीं खड़ी कर सके। मनन शर्मा लंबे समय तक मैदान से बाहर रहे जिससे दिल्ली के स्पिन विकल्प कम हुए। अनुभवी गौतम गंभीर भी क्षेत्ररक्षण के दौरान अंगुली में चोट के कारण लंच के बाद क्षेत्ररक्षण के लिए नहीं उतरे। उन्होंने विकास मिश्रा की गेंद पर सरवते का कैच भी टपकाया।

वाडकर ने मिड ऑन क्षेत्ररक्षक के ऊपर से चार रन के साथ शतक पूरा किया और इस दौरान स्टैंड में मौजूदा उनके परिवार के सदस्यों ने भी उनकी हौसलाअफजाई की। भाग्य ने नेराल का साथ दिया और वह खेजरोलिया की गेंद पर दो बार आउट हुए लेकिन दोनों बार नोबाल हो गई।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

टाटा ओपन टेनिस में युकी भांबरी का सामना अर्जुन काढ़े से