Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

रणजी ट्रॉफी में सरफराज का एक और धमाका, दोहरे शतक से 31 रन दूर, मुंबई मजबूत

हमें फॉलो करें रणजी ट्रॉफी में सरफराज का एक और धमाका, दोहरे शतक से 31 रन दूर, मुंबई मजबूत
, बुधवार, 12 फ़रवरी 2020 (18:28 IST)
मुंबई। सरफराज खान (नाबाद 169) और आकर्षित गोमेल (122) रन की शतकीय पारियों की बदौलत मुंबई ने बुधवार को मध्य प्रदेश के खिलाफ रणजी ट्रॉफी ग्रुप ए और बी मुकाबले के पहले दिन का खेल खत्म होने तक पहली पारी में 4 विकेट पर 352 रन बना लिए। 
 
टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई की टीम की ओर से सरफराज ने 204 गेंदों में 22 चौके और 3 छक्कों की मदद से नाबाद 169 रन और गोमेल ने 122 रन की शतकीय पारी में 11 चौके और 1 छक्का जड़ा। सरफराज ने इस साल जनवरी में हिमाचल प्रदेश के खिलाफ नाबाद दोहरा शतक लगाया था। 
 
मुंबई की पारी में हार्दिक तामोर (12) के रुप में पहला विकेट गिरने के बाद गोमेल और सूर्यकुमार यादव ने दूसरे विकेट के लिए 52 रन की साझेदारी की। सूर्यकुमार ने 43 रन की पारी में 9 चौके लगाए। सूर्यकुमार के आउट होने के कुछ देर बाद ही सिद्धेश लाड भी 4 रन के मामूली स्कोर बनाकर जल्द ही पैवेलियन लौट गए। इसके बाद सरफराज ने गोमेल का साथ मिलकर मुंबई की पारी को संभाला और दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए 275 रन की बड़ी साझेदारी हुई। 
 
दिन का खेल खत्म होने तक सरफराज और अंकुश जायसवाल बिना खाता खोले क्रीज पर हैं। मध्य प्रदेश की ओर से कुलदीप सेन ने 67 रन देकर 3 विकेट और कप्तान शुभम शर्मा ने 34 रन पर 1 विकेट लिया।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

वनडे क्रिकेट टूर्नामेंट में अमेरिका ने 35 रनों के सबसे कम स्कोर की बराबरी की