Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

रणजी ट्रॉफी में रिंकू और उपेंद्र ने ठोंके शतक, उत्तर प्रदेश ने खड़ा किया रनों का पहाड़

Advertiesment
हमें फॉलो करें रणजी ट्रॉफी में रिंकू और उपेंद्र ने ठोंके शतक, उत्तर प्रदेश ने खड़ा किया रनों का पहाड़
, बुधवार, 9 जनवरी 2019 (21:10 IST)
कानपुर। रिंकू सिंह (149) और उपेन्द्र यादव (138) के शानदार शतकीय प्रहार की बदौलत उत्तर प्रदेश ने रणजी ट्रॉफी ग्रुप सी मुकाबले के तीसरे दिन बुधवार को असम की पहली पारी के 175 रनों के जवाब में पहली पारी में 619 रन बनाकर 444 रनों की महत्वपूर्ण लीड हासिल कर ली।
 
 
ग्रीनपार्क स्टेडियम पर दिन का खेल खत्म होने के समय तक असम ने दूसरी पारी में बगैर किसी नुकसान के 102 रन बना लिए थे। सलामी बल्लेबाज रिषभ दास 37 और राहुल हजारिका 56 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए थे। 
 
इससे पहले रिंकू सिंह ने रणजी ट्रॉफी के मौजूदा सत्र में अपना तीसरा शतक खेल शुरू होने के कुछ समय बाद ही पूरा कर लिया। अपनी शतकीय पारी के दौरान उन्होने 214 गेंद खेलकर 11 चौके और एक छक्का जमाया। रिंकू के आउट होने के बाद दूसरे छोर पर डटे उपेन्द्र ने अपना शतक पूरा किया। बाद में सौरभ कुमार ने तेज गति से खेलते हुए टीम के स्कोर में 59 रन जोड़े। 
 
पुछल्ले बल्लेबाजों को रंजीत माली ने जल्दी जल्दी निपटाकर चायकाल से पहले मेजबानों की पहली पारी का समापन किया। असम की ओर से रंजीत माली ने 127 रन देकर सर्वाधिक चार विकेट चटकाए जबकि जीतूमनी कलीता और गोकुल शर्मा ने दो-दो विकेट अपनी झोली में डाला।
 
दूसरी पारी में मजबूत इरादे के साथ मैदान में उतरे ऋषभ और राहुल ने मेजबानों गेंदबाजों को अंतिम सत्र के खेल में विकेट के लिए तरसा दिया। चटक धूप में बल्लेबाजी के लिए मुफीद बनी पिच पर दोनो खिलाड़ियों ने ढीली गेंद पर जमकर प्रहार किए। राहुल ने अपना अर्धशतक 77 गेंदों में पूरा किया। इस दौरान उन्होने दस बार गेंद को सीमारेखा के पार पहुंचाया।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

पाकिस्तान के खिलाफ अंतिम टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका के कप्तान होंगे एल्गर