केपटाउन:तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन भारतीय गेंदबाजों को लग रहा था कि पहले घंटे में 2 विकेट निकालकर वह दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजों पर दबाव बना लेंगे। हालांकि दक्षिण अफ्रीकी मध्यक्रम के 2 बल्लेबाजों ने कमाल का धैर्य दिखाया और पिच पर टिके रहे।
दक्षिण अफ्रीका ने तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन के पहले सत्र में 27 ओवरों के खेल में 2 विकेट खोकर 87 रन जोड़े। दक्षिण अफ्रीका एक वक्त पर 46 रनों पर 3 विकेट खोकर मुश्किल की स्थिति में थी लेकिन 80 से ज्यादा गेंदें खेलकर रासी वेन डर डुसेंन और कीगन पीटरसन ने 50 से ज्यादा रनों की साझेदारी निभायी और दक्षिण अफ्रीका को 100 रनों के आंकड़े तक पहुंचाया।
लंच के समय कीगन पीटरसन 40 और रासी वान डेर डुसेन 17 रन बनाकर खेल रहे थे।दक्षिण अफ्रीका अभी भी भारत के पहली पारी के स्कोर 223 रन से 123 रन पीछे है।
दक्षिण अफ्रीका ने हालांकि आज के पहले सत्र में दो विकेट जल्दी खो दिए। नौवें ओवर की दूसरी ही गेंद पर 17 के स्कोर पर एडन माक्ररम का विकेट गिरा, जबकि इसके बाद 21वें ओवर की दूसरी गेंद पर 45 के स्कोर पर नाइट वाचमैन केशव महाराज आउट हुए। मारक्रम जहां एक चौके के सहारे 22 गेंदों पर आठ, वहीं महाराज चार चौकों की मदद से 45 गेंदों पर 25 रन का योगदान देकर आउट हुए।
इसके बाद पीटरसन और वान डेर डुसेन ने पारी को संभाला और चौथे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी बनाते हुए टीम को लंच तक अच्छी स्थिति में पहुंचाया। दोनों ने सूझ-बूझ के साथ खेलते हुए लंच तक कोई विकेट नहीं गिरने दिया। पीटरसन ने जहां सात चौकों की मदद से 86 गेंदों पर 40, वहीं वान डेर डुसेन ने बिना किसी बाउंड्री के 42 गेंदों पर 17 रन बनाए।
लंच तक गिरे दोनों विकेट भारतीय तेज गेंदबाजों के नाम रहे। जसप्रीत बुमराह ने मारक्रम को बोल्ड किया, जबकि उमेश यादव् ने केशव महाराज को बोल्ड कर पवेलियन का रास्ता दिखाया। अन्य गेंदबाजों ने गेंदबाजी तो अच्छी की, लेकिन विकेट लेने में सफल नहीं हुए।