Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

टी-20 विश्व कप में बड़ा बदलाव, 5 खिलाड़ियों के अलावा पूरी तरह बदल जाएगी टीम इंडिया : शास्त्री

Advertiesment
हमें फॉलो करें टी-20 विश्व कप में बड़ा बदलाव, 5 खिलाड़ियों के अलावा पूरी तरह बदल जाएगी टीम इंडिया : शास्त्री

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, सोमवार, 19 अगस्त 2019 (17:35 IST)
कप्तान विराट कोहली की पहली पसंद बन चुके रवि शास्त्री की चीफ कोचिंग में 2021 तक टीम इंडिया रहेगी। आने वाले सालों की चुनौतियों को देखते हुए शास्त्री ने अभी से कमर कसते हुए टीम इंडिया में बदलाव के संकेत दे दिए हैं।
 
उन्होंने खुलकर कहा कि भारत के सामने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के अलावा 2020 और 2021 में लगातार 2 टी-20 वर्ल्ड कप हैं, लिहाजा अभी से उन क्रिकेटरों पर ज्यादा ध्यान देना होगा, जो टीम का हिस्सा बने रहेंगे। 
 
शास्त्री ने उन 5 युवा खिलाड़ियों का खुलासा भी किया, जो अगले टी-20 वर्ल्ड कप में अपनी जगह बरकरार रख सकते हैं। ये नाम हैं- विराट कोहली, रोहित शर्मा, ऋषभ पंत, केएल राहुल और जसप्रीत बुमराह। उनका मानना है कि इन 5 खिलाड़ियों के अलावा टी-20 विश्व कप की पूरी टीम इंडिया बदल सकती है।
webdunia
भारतीय कोच के अनुसार इस वक्त टीम इंडिया की बेंच स्ट्रेंथ काफी शक्तिशाली है। उन्होंने कहा कि भारतीय युवा खिलाड़ियों में काफी प्रतिभा है और वे अगले दोनों टी-20 वर्ल्ड कप में भारत की ताकत बनकर उभरने के साथ टीम को चैंपियन बनाने की कूवत भी रखते हैं।
 
इस वक्त टीम इंडिया की आईसीसी टी-20 रैंकिंग चौथे स्थान की है। शास्त्री मानते हैं कि हम अगले विश्व कप के लिए अभी से खाका तैयार करने में जुट गए हैं।

2020 का टी-20 वर्ल्ड कप ऑस्ट्रेलिया में 8 अक्टूबर से 15 नवंबर तक खेला जाएगा जबकि 2021 के टी-20 वर्ल्ड कप की मेजबानी भारत करेगा। इसकी तारीखों का ऐलान होना अभी बाकी है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

आलिया की खास दोस्त की प्यार की 'गुगली' पर बोल्ड हुए केएल राहुल, रोमांस के चर्चे