Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

टीम इंडिया के कोच की दौड़ में 6 दावेदार, मूडी और हेसन बन सकते हैं शास्त्री के लिए चुनौती

हमें फॉलो करें टीम इंडिया के कोच की दौड़ में 6 दावेदार, मूडी और हेसन बन सकते हैं शास्त्री के लिए चुनौती

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, गुरुवार, 15 अगस्त 2019 (19:53 IST)
कपिल देव के नेतृत्व वाली क्रिकेट सलाहकार समिति टीम इंडिया के कोच के लिए शुक्रवार को 6 दावेदारों के इंटरव्यू लेगी। पैनल के 2 अन्य सदस्य पूर्व महिला कप्तान शांता रंगास्वामी और पूर्व सलामी बल्लेबाज अंशुमान गायकवाड़ हैं। टीम इंडिया के कोच पद के लिए 2,000 आवेदन आए थे।
 
जो 6 नाम चुने गए हैं, वे हैं- रवि शास्त्री, लालचंद राजपूत, रॉबिन सिंह, टॉम मूडी, माइक हेसन, फिल सिमंस। इसमें प्रदर्शन के आंकड़ों पर नजर डाली जाए तो रवि शास्त्री को अपना पद बरकरार रखने का प्रबल दावेदार माना जा रहा है। रवि शास्त्री स्काइप के जरिए अपना इंटरव्यू समिति को देंगे।
 
क्या कहते हैं आंकड़े? : भारत के लिए 80 टेस्ट और 150 वनडे खेलने वाले शास्त्री का अनुबंध ब्रिटेन में हुए विश्व कप तक था, लेकिन इसमें 45 दिन का विस्तार करके वेस्टइंडीज दौरे के अंत तक बढ़ा दिया गया। रवि शास्त्री का 2017 में भारतीय टीम से मुख्य कोच के रूप में जुड़ने के बाद से रिकॉर्ड काफी अच्छा है। इस दौरान पिछले साल भारत ने ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर पहली बार टेस्ट श्रृंखला जीती। शास्त्री के मार्गदर्शन में जुलाई 2017 से भारत ने 21 टेस्ट में से 13 में जीत दर्ज की।
 
टी-20 अंतरराष्ट्रीय में तो प्रदर्शन और भी बेहतर रहा, जहां भारत ने 36 में से 25 मैचों में जीत दर्ज की। एकदिवसीय में भी भारतीय टीम 60 में से 43 मुकाबले जीतकर हावी रही। हालांकि विश्व कप 2019 में उनके मार्गदर्शन में टीम सेमीफाइनल से आगे बढ़ने में नाकाम रही।
 
कैरेबियाई सरजमीं पर हालांकि टी-20 और एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों में भारत का दबदबा दर्शाता है कि टीम इंडिया अधिकांश चीजें सही कर रही है। कप्तान विराट कोहली के सार्वजनिक समर्थन के बाद अगर शास्त्री को 2021 में भारत में होने वाले टी-20 विश्व कप के लिए दोबारा जिम्मेदारी मिलती है तो अधिक हैरानी नहीं होगी। 
 
हेसन और मूडी दे सकते हैं चुनौती : शास्त्री के सबसे बड़े प्रतिद्वंद्वी हेसन और मूडी हो सकते हैं। हेसन को सबसे शातिर कोचों में शामिल किया जाता है जबकि मूडी आईपीएल टीम सनराइजर्स हैदराबाद के साथ काफी सफल रहे हैं। मूडी इससे पहले भी कोच साक्षात्कार में हिस्सा ले चुके हैं लेकिन उन्हें नहीं चुना गया और इस बार उनकी राह और मुश्किल होगी। राजपूत ने भी कई बार इस पद के लिए प्रयास किया है लेकिन शास्त्री की दावेदारी को नकारना मुश्किल होगा।
 
क्या शास्त्री को मिलेगा पसंदीदा स्टाफ? : बल्लेबाजी, गेंदबाजी और क्षेत्ररक्षण कोचों के लिए साक्षात्कार एमएसके प्रसाद की अगुआई वाली चयन समिति लेगी और ऐसे में देखना होगा कि शास्त्री को उनकी पसंद का सहायक स्टाफ मिलता है या नहीं? प्रशासनिक प्रबंधक सुनील सुब्रमण्यम का पद भी दावेदारों के लिए होगा, क्योंकि खराब आचरण के कारण आलोचना के बाद उन्हें पुन: यह पद मिलना मुश्किल है।
 
गेंदबाजी कोच के रूप में भरत अरुण का चुना जाना लगभग तय है लेकिन बल्लेबाजी कोच संजय बांगड़ के बारे में ऐसा नहीं कहा जा सकता। क्षेत्ररक्षण कोच के रूप में आर श्रीधर की पुन: नियुक्ति हो सकती है लेकिन उन्हें दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज क्षेत्ररक्षक रहे जोंटी रोड्स से सीधी चुनौती मिलेगी।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

ब्रैंडन मैक्कुलम बने केकेआर के मुख्य कोच