Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

टीम इंडिया के नए कोच के लिए 16 अगस्त को होगा इंटरव्यू

हमें फॉलो करें टीम इंडिया के नए कोच के लिए 16 अगस्त को होगा इंटरव्यू
, शनिवार, 10 अगस्त 2019 (21:51 IST)
मुंबई। पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव की अगुवाई वाली 3 सदस्यीय समिति नए भारतीय कोच के लिए उम्मीदवारों का साक्षात्कार 16 अगस्त को करेगी।
 
यह समिति भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के मुख्यालय पर यह साक्षात्कार लेगी। समिति के तीनोंसदस्यों कपिल देव, पूर्व ओपनर अंशुमन गायकवाड़ और पूर्व महिला क्रिकेटर शांता रंगास्वामी को साक्षात्कार की तारीख के बारे में सूचित कर दिया गया है। साक्षात्कार 1 दिन में पूरा हो जाएगा।
 
भारतीय कोच के प्रतिष्ठित पद के लिए होड़ में शामिल प्रमुख उम्मीदवारों में आस्ट्रेलिया के टॉम मूडी, न्यूजीलैंड के पूर्व कोच माइक हैसन, पूर्व भारतीय ऑलराउंडर रॉबिन सिंह, टीम इंडिया के पूर्व मैनेजर और जिम्बाब्वे के मौजूदा कोच लालचंद राजपूत प्रमुख हैं।
 
मौजूदा कोच रवि शास्त्री और अन्य सपोर्ट स्टॉफ का अनुबंध विश्व कप के बाद समाप्त हो गया था लेकिन बीसीसीआई ने सपोर्ट स्टाफ को 45 दिन का विस्तार देते हुए वेस्टइंडीज के दौरे तक अपने पदों पर बने रहने के लिए कहा था।
 
भारत को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 15 सितंबर से होने वाली घरेलू सीरीज के लिए टीम इंडिया को नया कोच मिल जाएगा। हालांकि कप्तान विराट कोहली ने शास्त्री के पद पर बने रहने का ही समर्थन किया है लेकिन माना जाता है कि वे मुख्य कोच के लिए अपनी राय नहीं देंगे।
 
यह भी समझा जाता है कि विभिन्न कोचिंग पदों के लिए बीसीसीआई को करीब 2,000 आवेदन प्राप्त हुए हैं और इन्हे शॉर्टलिस्ट किया जा रहा है। समिति मुख्य कोच का चयन करेगी जबकि चयनकर्ता प्रमुख एमएसके प्रसाद अन्य उम्मीदवारों का चयन करेंगे।
 
शास्त्री के कोच रहते भारत ने पहली बार ऑस्ट्रेलिया में 2-1 से टेस्ट सीरीज जीती थी। इसके अलावा भारत ने वेस्टइंडीज और लंका में भी टेस्ट सीरीज जीत हासिल की थी। इसके अलावा भारत ने श्रीलंका, दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में वनडे सीरीज भी जीती थी।
 
भारत ने शास्त्री के कोच रहते एशिया कप पर भी कब्जा किया। लेकिन इंग्लैंड में हुए विश्व कप के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के हाथों मिली हार टीम इंडिया के प्रशंसकों को लगातार कचोट रही है।
 
शास्त्री अगस्त 2014 से अप्रैल 2016 तक टीम इंडिया के निदेशक रहे थे। इस दौरान टीम 2015 के एकदिवसीय विश्व कप और 2016 के ट्वंटी-20 विश्व कप के सेमीफाइनल में हारी थी। (वार्ता)
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सौरभ और अश्विनी-सिक्की की जोड़ी हैदराबाद ओपन के फाइनल में