Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

शाहबाज नदीम ने फिर चटके 5 विकेट, भारत ए ने जीती 2-0 से श्रृंखला

Advertiesment
हमें फॉलो करें शाहबाज नदीम ने फिर चटके 5 विकेट, भारत ए ने जीती 2-0 से श्रृंखला
, शनिवार, 10 अगस्त 2019 (16:31 IST)
तारोबा (त्रिनिदाद एवं टोबैगो)। बाएं हाथ के स्पिनर शाहबाज नदीम के 5 विकेट के बावजूद वेस्टइंडीज ए के शीर्षक्रम ने शानदार प्रदर्शन से तीसरा अनधिकृत टेस्ट कराया, लेकिन भारत ए ने यह श्रृंखला 2-0 से अपने नाम की।

स्टइंडीज ए ने जीत के लिए 373 रन के मुश्किल लक्ष्य का पीछा करते हुए मैच के अंतिम दिन बिना किसी नुकसान के 37 रन से खेलना शुरू किया और दिन का खेल समाप्त होने तक उसने 6 विकेट पर 314 रन बनाए। सलामी बल्लेबाज जेरेमी सोलोजानो ने 252 गेंद में 92 रन की पारी खेली जबकि तीसरे नंबर के खिलाड़ी बार्नडोन किंग ने 84 गेंद में 77 रन बनाए।

सुनील अम्बरीस की 69 रन की पारी से वेस्टइंडीज ए ने मैच ड्रॉकराया। भारत के लिए नदीम ने फिर शानदार गेंदबाजी करते हुए 41 ओवर में 5 विकेट लेकर 103 रन दिए। झारखंड के इस गेंदबाज ने 3 में से 2 मैच खेले और 4 पारियों में 3 बार 5 विकेट चटकाए।

टेस्ट विशेषज्ञ जैसे कप्तान हनुमा विहारी ने श्रृंखला में एक शतक और एक अर्धशतक से 224 रन जोड़े जबकि रिद्धिमान साहा ने 2 अर्धशतकों की मदद से 137 रन बनाए। मयंक अग्रवाल ने 123 रन बनाए, जिसमें एक अर्धशतक शामिल था।
फोटो सौजन्‍य : टि्वटर

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

बोपन्ना और शापोवालोव 'मांट्रियल मास्टर्स' के सेमीफाइनल में