Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

100वां टेस्ट खेल रहे अश्विन ने कुलदीप के हाथों में गेंद देकर जीता दिल (Video)

हमें फॉलो करें Ravichandran Ashwin

WD Sports Desk

, गुरुवार, 7 मार्च 2024 (15:56 IST)
कुलदीप यादव और रविचंद्रन अश्विन ने आज 5 और 4 विकेट लेकर धर्मशाला में इंग्लैंड बल्लेबाजी क्रम को ढहाने में मुख्य भूमिका निभाई। यह रवायत रही है कि जो भी ज्यादा विकेट लेने वाला गेंदबाज रहता है वह पवैलियन तक टीम की अगुवाई करता है।

लेकिन कुलदीप यादव ने  रविचंद्रन अश्विन की ओर यह गेंद फेंकी क्योंकि यह उनका 100वां टेस्ट मैच है। कुलदीप यादव  के इस सम्मान को रविचंद्रन अश्विन ने ससम्मान वापस लौटा दिया और कुछ मान मनव्वल के बाद नियम के मुताबिक कुलदीप यादव ने ही टीम की अगुवाई की।

रविचंद्रन अश्विन 35 वर्ष के हैं और अब अपने करियर के ढलान पर हैं। वहीं कुलदीप यादव को भारतीय टेस्ट टीम में कम ही मौका दिया गया है। लेकिन फिर भी कहा जा सकता है कि वह 30 वर्ष के होने के बावजूद भारतीय टेस्ट टीम का भविष्य हैं।

दोनों के बीच में ऐसा प्यार और सम्मान देखकर फैंस काफी खुश हुए। यह वीडियो भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने अपने ट्विटर हैंडल पर भी अपलोड किया।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

फीफा विश्व कप क्वालीफाइंग राउंड 2 के लिए भारतीय पुरुष फुटबॉल टीम की घोषणा