मुंबई। भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को वर्ष 2017 के सर्वश्रेष्ठ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर और अंडर-19 क्रिकेटर शुभम गिल को सर्वश्रेष्ठ युवा क्रिकेटर के पुरस्कार से नवाजा गया है। भारतीय टीम के घरेलू सत्र में अश्विन सबसे सफल गेंदबाजों में रहे थे। उन्होंने पिछले 12 महीने में 99 विकेट निकाले हैं।
प्रतिष्ठित सीएट क्रिकेट रेटिंग (सीसीआर) अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड-2017 में बुधवार को पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर और कारोबारी हर्ष गोयनका ने अश्विन को क्रिकेट क्लब ऑफ इंडिया में आयोजित एक कार्यक्रम में सम्मानित किया। भारतीय टीम के घरेलू सत्र में अश्विन सबसे सफल गेंदबाजों में रहे थे, जहां भारत ने न्यूजीलैंड, इंग्लैंड, बांग्लादेश और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने 13 में से 10 टेस्ट मैचों को जीता था।
अनुभवी ऑफ स्पिनर अश्विन ने पिछले 12 महीने में 99 विकेट निकाले हैं। अवॉर्ड समारोह में अश्विन ने कहा कि उन्होंने अपने जीवन में सबसे पहला ऑटोग्राफ चेपौक स्टेडियम में गावस्कर का लिया था।
उन्होंने तमिलनाडु के गेंदबाज वाशिंगटन सुंदर की भी आईपीएल में प्रदर्शन की प्रशंसा की। अश्विन ने कहा, कई लोगों ने मुझसे कहा है कि वे बहुत अच्छा खेल रहे हैं। उन्हें टी-20 में भी अच्छा खेलने का अनुभव हो गया है।
मुंबई में भारत और इंग्लैंड के बीच खेली गई अंडर-19 वनडे सीरीज में कमाल का प्रदर्शन करने वाले युवा बल्लेबाज शुभम गिल को सर्वश्रेष्ठ युवा क्रिकेटर के रूप में सम्मानित किया गया। (वार्ता)