Biodata Maker

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

'लियोन' में पहला ही मैच हारे निक किर्गियोस

Advertiesment
हमें फॉलो करें Leone Open Tennis Tournament
, बुधवार, 24 मई 2017 (19:38 IST)
लियोन। ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी निक किर्गियोस को लियोन ओपन टेनिस टूर्नामेंट के अपने पहले ही मुकाबले में क्वालिफायर खिलाड़ी से हार झेलकर बाहर हो जाना पड़ा है जिससे उनकी अगले सप्ताह से शुरू होने वाले ग्रैंड स्लेम फ्रेंच ओपन की तैयारियों को झटका लगा है।
       
वर्ष के दूसरे ग्रैंड स्लेम के लिए अहम अभ्यास टूर्नामेंट के पहले राउंड में किर्गियोस को बाई मिली थी और वे अंतिम-16 राउंड में अपना पहला ही मैच खेल रहे थे लेकिन क्वालिफायर निकोलास किकर ने उन्हें तीन सेटों के संघर्ष में 2-6, 6-4, 6-2 से हराकर बाहर कर दिया।
        
विश्व के 94वें नंबर के अर्जेंटीना के खिलाड़ी किकर ने पहला राउंड हारने के बाद जबरदस्त वापसी की और बाकी के दोनों सेट लगातार जीते और क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली, जहां उनका मुकाबला निकोलास बासिलासिल्वी से होगा।
           
कूल्हे की चोट से जूझ रहे किर्गियोस को अनफिट होने के कारण इटालियन ओपन से भी हटना पड़ा था और अब उनके सामने ग्रैंड स्लेम से पहले फिटनेस हासिल करना बड़ी समस्या है। टूर्नामेंट में चौथी सीड किर्गियोस ने मैच में छह एस लगाकर पहला सेट जीता, लेकिन फिर तीसरे सेट में चार बार डबल फाल्ट किए। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

भारत करेगा एशियाई खेलों की दावेदारी : विजय गोयल