Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

रविचंद्रन अश्विन फिर बने टेस्ट के बेस्ट गेंदबाज, इस भारतीय को पछाड़ा

अश्विन आईसीसी टेस्ट गेंदबाजी रैंकिंग में शीर्ष पर

Advertiesment
हमें फॉलो करें Ravichandran Ashwin

WD Sports Desk

, बुधवार, 13 मार्च 2024 (16:13 IST)
भारतीय स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला में शानदार प्रदर्शन के दम पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की टेस्ट गेंदबाजी रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंच गये है।आईसीसी की आज यहां जारी ताजा टेस्ट रैंकिंग के शीर्ष 10 में तीन भारतीय खिलाड़ी आर अश्विन, जसप्रीत बुमराह और रवींद्र जडेजा शामिल है। अश्विन हमवतन जसप्रीत बुमराह को पछाड़ते हुए 870 रेटिंग अंक के साथ आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में नंबर-वन गेंदबाज बन गए हैं।

अश्विन को इंग्लैंड के खिलाफ अपने 100वें टेस्ट में नौ विकेट लेने का फायदा मिला है। वहीं कुलदीप यादव ने भी आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में 15 स्थानों की लंबी छलांग के साथ 16वें स्थान पर पहुंच गये है। दूसरे स्थान पर 847 रेटिंग अंक के साथ ऑस्ट्रेलिया के जोस हेजलवुड हैं। भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को एक स्थान का नुकसान हुआ है। वह 847 रेटिंग अंक के साथ तीसरे नंबर पर पहुंच गये हैं।
webdunia

दक्षिण अफ्रीका के कैगिसो रबाडा को भी एक स्थान का नुकसान उठाना पड़ा है। वह 834 रेटिंग अंक के साथ चौथे स्थान पर पहुंच गये हैं। ऑस्ट्रेलिया के पेट कमिंस 820 रेटिंग अंक के साथ पांचवें स्थान पर। ऑस्ट्रेलिया के नॉथन लॉयन 801 रेटिंग अंक के साथ छठे स्थान पर है।

गेंदबाजों की आईसीसी टेस्ट गेंदबाजी रैंकिंग में रवींद्र जडेजा 788 रेटिंग अंक के साथ सातवें स्थान पर काबिज हैं। श्रीलंका के प्रभात जयसूर्या 783 रेटिंग अंक के साथ आठवें स्थान पर है। इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन 739 अंकों के साथ नौवें स्थान पर और पाकिस्तान के शाहीन अफरीदी 733 अंकों के साथ 10वें स्थान पर है।(एजेंसी)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

विनेश फोगाट ने अपने से नफरत करने वालों को ट्वीट कर दिया करारा जवाब