Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

ICC Test Rankings में जड़ेजा और अश्विन का जलवा, हर लिस्ट में दिख रहे भारत के ऑलराउंडर्स

हमें फॉलो करें ICC Test Rankings में जड़ेजा और अश्विन का जलवा, हर लिस्ट में दिख रहे भारत के ऑलराउंडर्स
, बुधवार, 22 फ़रवरी 2023 (16:28 IST)
दुबई: भारत के रविचंद्रन अश्विन बुधवार को जारी ताजा आईसीसी पुरूष टेस्ट खिलाड़ी रैंकिंग में एक पायदान के फायदे से दूसरे स्थान पर पहुंच गए जबकि रविंद्र जडेजा सात पायदान के लाभ से शीर्ष 10 गेंदबाजों में शामिल हुए।दोनों ही गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलिया के 40 में से 31 विकेट अपने नाम किए हैं। 2 टेस्ट मैचों में अब तक रविंद्र जड़ेजा ने 191 रन देकर 17 विकेट लिए हैं जबकि रविचंद्रन अश्विन ने 195 रन देकर 14 विकेट लिए हैं।
 
जडेजा नयी दिल्ली में आस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट में 10 विकेट चटकाने के बाद नौवां स्थान हासिल करने में सफल रहे। वह सितंबर 2019 के बाद पहली बार शीर्ष 10 में पहुंचे हैं।चोटिल तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह शीर्ष 10 में शामिल एक अन्य भारतीय गेंदबाज हैं, वह पांचवें स्थान पर काबिज हैं।
इंग्लैंड के अनुभवी तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन सूची में शीर्ष पर हैं लेकिन आस्ट्रेलियाई कपतान पैट कमिंस दो पायदान के नुकसान से तीसरे स्थान पर खिसक गये हैं।
 
अक्षर पटेल अपनी शानदार बल्लेबाजी की बदौलत आल राउंडर सूची में शीर्ष पांच में शामिल हो गये जिसके शीर्ष पर जडेजा और अश्विन मौजूद हैं।आस्ट्रेलिया के मार्नस लाबुशेन टेस्ट बल्लेबाजों की सूची में शीर्ष पर बरकरार हैं जिनके बाद स्टीव स्मिथ दूसरे और पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम तीसरे स्थान पर हैं।
भारत के ऋषभ पंत कार दुर्घटना के बाद अनिश्चित समय तक क्रिकेट से बाहर हैं लेकिन वह छठे स्थान पर कायम हैं जबकि कप्तान रोहित शर्मा ने भी अपना सातवां स्थान बरकरार रखा है।इंग्लैंड के बल्लेबाज ओली पोप (23वें), हैरी ब्रुक (31वें) और बेन डकेट (38वें) तथा न्यूजीलैंड के टॉम ब्लंडेल (11वें) और डेवोन कॉनवे (17वें) ने अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग हासिल कर ली है।

दोनों ही गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलिया के 40 में से 31 विकेट अपने नाम किए हैं। 2 टेस्ट मैचों में अब तक रविंद्र जड़ेजा ने 191 रन देकर 17 विकेट लिए हैं जबकि रविचंद्रन अश्विन ने 195 रन देकर 14 विकेट लिए हैं।


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

आखिर केएल राहुल पर इतनी मेहरबानी क्यों? जब शॉ,धवन और मयंक को कुछ मौकों के बाद ही किया ड्रॉप