Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

2400 भारतीयों को मिलेगा ब्रिटिश वीजा, जानिए कौन उठा सकता है इसका फायदा

हमें फॉलो करें 2400 भारतीयों को मिलेगा ब्रिटिश वीजा, जानिए कौन उठा सकता है इसका फायदा
, बुधवार, 22 फ़रवरी 2023 (08:00 IST)
लंदन/नई दिल्ली। इस महीने के अंत में ब्रिटेन-भारत युवा पेशेवर योजना के तहत पात्र भारतीयों के लिए 2400 वीजा उपलब्ध कराए जाएंगे। औपचारिक रूप से पिछले महीने शुरू की गई यह योजना 18 से 30 वर्ष के बीच के भारतीय नागरिकों को ब्रिटेन में 2 साल तक रहने और काम करने की अनुमति देती है।
 
नई दिल्ली स्थित ब्रिटिश उच्चायोग ने नई योजना के लिए विस्तृत पात्रता मानदंड जारी करते हुए कहा कि यह 18-30 वर्ष की आयु के बीच भारत के सबसे प्रतिभाशाली युवाओं के लिए ब्रिटेन का सर्वश्रेष्ठ अनुभव करने का एक उत्कृष्ट अवसर है।
 
पिछले साल नवंबर में इंडोनेशिया में जी-20 शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ब्रिटेन के उनके समकक्ष ऋषि सुनक के बीच समझौते में कहा गया था कि पारस्परिक व्यवस्था के तहत ब्रिटिश नागरिकों को भी भारत में रहने और काम करने के लिए इसी तरह के वीजा की पेशकश की जाएगी।
 
इसके लिए शुरुआत 28 फरवरी को होगी और 2 मार्च तक आवेदन किए जा सकते हैं। चुने गए उम्मीदवारों को बाद में आमंत्रण में दी गई समय सीमा तक अपने वीजा के लिए आवेदन करना होगा, जो आमतौर पर 30 दिनों के भीतर होता है। सफल उम्मीदवार को अपने वीजा के लिए आवेदन करने के 6 महीने के भीतर ब्रिटेन की यात्रा करनी होगी। (भाषा)
Edited by: Vrijendra Singh Jhala

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

बाइडन के निशाने पर पुतिन, कहा- यूक्रेन को कभी जीत नहीं पाएगा रूस